अयोध्या में जश्न का माहौल है. आखिर 500 साल के बाद प्रभु राम के भक्तों को उनकी ही नगरी में ये ख़ुशी मनाने का मौका मिला है. इस बार अयोध्या में बहुत धूमधाम से दीवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. क्योंकि अब प्रभु राम के मंदिर के निर्माण के लिए सारीं अडचनें ख़तम हो चुकी हैं. और बड़े जोर शोर से वहां मंदिर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. ख़ुशी के इस मौके दुनिया भर के रामभक्त अपने अलग अलग तरीके से अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. अभी 3 महीने पहले ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ है. और उसके बाद ये पहली दिवाली है. उत्सव के इस मौके पर उदयपुर की सात कत्थक बाल कलाकारों द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से भगवान श्रीराम को समर्पित एक गाना तैयार किया गया है, और इन बालिकाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि, 14 नवम्बर दीवाली के दिन वो स्वयं इस गाने की डिजिटल लॉन्चिंग करें, तो उन्हें बहुत ख़ुशी होगी.
इन सभी बाल कलाकारों ने कथक नृत्य करके भगवान श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की है. श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही भगवान श्री राम पर गाना बनाना प्रारंभ कर दिया जो 3 महीने बाद अब बाल कलाकारों ने इस गाने को पूर्ण रूप दिया गया है.
उदयपुर स्थित कत्थक आश्रम की तरफ से चंद्रकला चौधरी ने बताया कि भगवान राम मंदिर के निर्माण के समय से ही बाल कलाकारों ने कुछ गाने बनाना प्रारंभ कर दिया था, और ये गाना भी उनमें से ही एक है, जो भगवान श्री राम मंदिर निर्माण पर समर्पित है. बाल कलाकारों द्वारा पूरे 3 महीने की मेहनत के बाद यह गाना पूर्ण रूप से तैयार किया गया है.