राम मंदिर निर्माण के लिए जनसंपर्क से दान जुटाने के लिए शुरू हो रहा है दुनिया में सबसे बड़ा अभियान

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए 14 जनवरी को देश की आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए धन इकट्ठा करने के लिए सबसे बड़े अभियान की शुरुआत करने जा रहा है.

ट्रस्ट का कहना है कि लगभग 4 लाख स्वयंसेवक कुंभ मेले में पवित्र स्नान करने के लिए पहले दिन आ सकते हैं. आपको जानकारी देना चाहेंगे कि कुंभ मेले की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि धन इकट्ठा करने के लिए 44 दिनों तक चलने वाले इस अभियान जी समाप्ति 27 फरवरी को होगी. इस अभियान के तहत 5 लाख गांवों से 55 करोड़ लोगों (11 करोड़ परिवारों) से दान प्राप्त होने की संभावना है.

हाल ही में लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव “चंपत राय” ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बहुत सारी बातें साझा की. जैसे “रामभक्तों से स्वैच्छिक दान स्वीकार किया जाएगा. दान करने वालों को कूपन उपलब्ध (10 रुपये, 100 रुपये और 1,000 रुपए) कराए जाएंगे. इस अभियान की शुरुआत मकर संक्रांति से की जाएगी और माघ पूर्णिमा तक जारी रहेगी. ट्रस्ट ने सभी रामभक्तों से इस ऐतिहासिक अभियान के लिए अपना समय समर्पित करने का आह्वान किया है. चंपत राय के अनुसार, अगर 70 प्रतिशत आबादी भी इस अभियान से जुड़ जाती है तो यह दुनिया में सबसे बड़ा अभियान साबित होगा.

मंदिर के ट्रस्ट ने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि “राम जन्मभूमि आंदोलन के ऐतिहासिक महत्वों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. और जिस तरह करोड़ों रामभक्तों ने राम जन्मभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन को लगा दिया अर्थात हर सम्भव योगदान दिया, वैसे ही मंदिर भी उनके स्वैच्छिक योगदान के साथ बनाया जाएगा. साथ ही परिवारों को प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल की तस्वीरें भी दी जाएंगी.
पत्रकार सम्मेलन में चपंत राय ने यह भी कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, दान तीन बैंकों में जमा किया जाएगा, और कोई भी स्वयंसेवक 48 घंटे से अधिक समय तक पैसा नहीं रख सकता है. साथ ही विदेशों से आने वाले दान को प्रासंगिक कानूनों के आधार पर लिया जाएगा. और दान के लिए राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा.

ImageSource

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये, आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू ने 11 करोड़ रुपये और शिवसेना ने 1 करोड़ रुपये दान किए हैं.

साथ ही माहसचिव का कहना है कि बैंक अधिकारियों से जानकारी मिली है कि जब से हमने दान मांगने वाला विज्ञापन किया है, तब से संग्रह कोष में वृद्धि हुई है. हर दिन 500 से 1000 का ट्रांजेक्शन हो रहा है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर 36 महीनों में बन जाएगा. इस पर चपंत जी का कहना है कि पहले हम छोटा राम मंदिर बनाने वाले थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 70 एकड़ जमीन दी है. इसलिए अब राम मंदिर को और भव्य व बड़ा बनाया जाएगा. मंदिर की लंबाई अब 360 फीट होगी और 235 फीट चौड़ाई होगी. तीन मंजिला मंदिर में एक फ्लोर की लंबाई 20 फीट होगी. जिस प्लेटफॉर्म पर मंदिर बनाया जाएगा उसकी ऊंचाई 16.5 फीट होगी. जमीन से राम मंदिर की लंबाई 161 फीट रहेगी.