घर का वातावरण हमेशा ऊर्जावान बना रहे इसके लिए ज़रूरी है सुख शांति बनी रहे. माना जाता है कि जिनके घर में वास्तु दोष होता है उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा बनती है. और इसी वजह से घर में रहने वाले लोगों में चिढ़चिढ़ापन दिखाई देता है, किसी भी काम में मन नहीं लगता है. और मानसिक तनाव रहता है.
पॉजीटिव एनर्जी बनी रहे इसके लिए घर के ड्राइंग रूम में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए. यदि घर के प्रमुख गेट के सामने ये मूर्ति रखते हैं तो यह आपके लिए और सभी के लिए अच्छी बात है. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति थोड़े ऊंचे स्थान पर रखना चाहिए. समय-समय पर मूर्ति की साफ-सफाई भी करना चाहिए.
यह मूर्ति विंड चाइम्स लकड़ी, लोहे और अन्य चीज़ों से बनी रहती है. जानकारी के अनुसार घर पर विंड चाइम्स लगाना शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा को घर की बस पश्चिम और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. और अगर आप लकड़ी या मिट्टी से बनी विंड चाइम्स लाते हैं तो इसे पूर्वी और दक्षिण दिशा में लगाएं. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
वास्तु के लाल रिबन में बंधे 3 और 5 पीतल के सिक्के बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. माना जाता है कि इनके आसपास पॉजीटिव ऊर्जा बनी रहती है. इन सिक्कों को घर के मेन गेट पर अंदर की तरफ लाल रिबन में बांधकर टांगना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होंगे.
मनीप्लांट के पौधे को घर पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। देवी लक्ष्मी को यह पौधा अतिप्रिय होने से घर में सुख- समृद्धि व शांति बनी रहती है। पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मगर वास्तु के अनुसार, इसे किसी भी दिन लगाने की जगह एक शुभ दिन पर लगाने से ज्यादा लाभ मिलता है. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी का घर में वास होता है.