लक्ष्मण बने अभिनेता सुनील लहरी के चुलबुले किस्से होते थे, रामायण की शूटिंग का अहम हिस्सा      

निर्माता निर्देशक रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण से जुड़े किस्से बहुत लाजवाब हैं, पिछले दिनों रामायण के दोबारा टीवी पर प्रसारण के दौरान इस सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने अपने फेसबुक प्लेटफार्म से किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, एक बार वो मुंबई से शूटिंग करके सीधे गुजरात के उमरगांव में रामायण की शूटिंग के लिए पहुँच गए, सेट तैयार हो रहा था, और वो काफी थके हुए थे, तो उन्होंने कैमरामैन से पूछा शूटिंग शुरू होने में कितना टाइम है, तो कैमरामैन ने हाथ के इशारे से बता दिया, सुनील लहरी ने समझा कि, होगा पंद्रह या बीस मिनट का टाइम, और वो सेट के बीच में बनी एक जगह पर सो गए.

और जब शूटिंग शुरू हुई तो सुनील लहरी को सबने उनके रूम से लेकर हर जगह ढूँढा, पर वो मिले नहीं, और सेट पर गहमागहमी मच गई, और इसी में आधा घंटे से ज्यादा का समय निकल गया. वो ऐसी जगह जाकर सोये थे, जहाँ आसानी से दिखाई नहीं देते, फिर जब उनकी आँख खुली तो तब वो आये, और शूटिंग शुरू हुई.

इस तरह के कई चुलबुले किस्से रामायण की शूटिंग के दौरान घटित हुए. और जब धारावाहिक रामायण सामने आया तो इसने कामयाबी का इतिहास रच दिया.

धारावाहिक रामायण ने टेलीविज़न की दुनियां में एक बार नहीं बल्कि दो दो बार रिकॉर्ड बना दिया. 33 साल पहले एक बार इसके प्रसारण पर जिस तरह रास्ते, गलियां और बाज़ार सब सूनसान हो जाया करते थे, ठीक उसी तरह इस बार भी हुआ, हालाँकि कोरोना महामारी के चलते  इस बार तो लोग पहले से ही अपने घरों में थे, पर फिर भी टेलीविज़न के विभिन्न चैनलों पर आने वाले सभी कार्यक्रम छोड़कर दर्शकों ने सिर्फ रामायण और महाभारत दोनों धारावाहिकों को बेहिसाब प्यार दिया.