भगवान बद्रीनाथ उत्तराखंड के लोगों के आराध्य देवता माने जाते हैं. उत्तराखंड के कई लोग हैदराबाद जाकर काम करते हैं ऐसे में वो बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने से वंचित रह जाते हैं. लेकिन अब उन लोगों ने इसका भी तरीका निकाल लिया है. ख़बर हैं कि अब हैदराबाद में भी बद्रीनाथ धाम बनने जा रहा है. जी हां सही पढ़ा आपने..
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड कल्याणकारी संस्था मंदिर का निर्माण भक्तों के दान से बनाने जा रहा है. पता चला है, कि 60 लाख की लागत से यह बद्रीनाथ मंदिर बनाया जा रहा है, ताकि हैदराबाद के लोग भी भगवान के दर्शन आसानी से कर सकें. मंदिर का निर्माण 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य में देरी हो गई नहीं तो उम्मीद थी कि इस ही साल मंदिर दर्शनार्थियों के खोल दिया जाएगा. अब अनलॉक फेज की वजह से निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. और अब उम्मीद है कि 2021 की शुरुआत में इस मंदिर का काम पूरा हो जाएगा.
6750 वर्ग फीट में बनेगा मंदिर और इसकी ऊंचाई होगी 50 फीट
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के बद्रीनाथ मंदिर 6750 वर्ग फीट में बन रहा है. मंदिर की ऊंचाई 50 फीट रहेगी. मंदिर परिसर में भव्य हॉल बनाने की योजना भी है, जहां पर लगभग 350 लोग एक साथ बैठकर शुद्ध वातावरण का आनंद ले सकते हैं. प्रथम तल पर भगवान बद्रीनाथ अपनी बद्रीश पंचायत के साथ विराजेंगे. मंदिर की जमीन पर गौशाला भी बनाने पर विचार किया जा रहा है. और मंदिर में काम करने वालों के लिए रहने की व्यवस्था भी की जा रही है.
साथ ही इनकी पंचायत में योगमुद्रा में बद्रीनाथ, गणेशजी, कुबेरजी, बलरामजी, माता लक्ष्मी, नर-नारायण, नारदमुनि, गरुड़जी की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी.परिसर में गणेशजी, माता लक्ष्मी और नवग्रहों के लिए अलग मंदिर बनाने की भी योजना है.
सालभर खुला रहेगा हैदराबाद का बद्रीनाथ मंदिर
जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के कपाट ठंड के मौसम में बंद कर दिए जाते हैं. हांलाकि हैदराबाद का धाम साल भर खुला रहेंगा. मंदिर के मुख्य आर्किटेक्ट की कमान पू्र्व सैनिकों के हाथ में हैं (रोशन सिंह नेगी और इनके सहयोगी बलवीर प्रसाद पैनूली) हैं. अनिल चंद्र पूनेठा और राजीव बेंजवाल मंदिर के मुख्य संरक्षक हैं. जिस तरह से उत्तराखंड धाम में कई कार्यक्रम होते हैं उस ही तरह से हैदराबाद में बनने जा रहे बद्रीनाथ मंदिर में भी सारे कार्यक्रम किए जाएंगे.
उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की कुछ खास बातें
शायद आप जानते हों कि यह मंदिर नर-नारायण नाम के दो पर्वतों के बीच में बना हुआ है. मंदिर में जो पुजारी काम करते हैं वो गुरु शंकराचार्य के गांव से ही बुलाए जाते हैं. साथ ही एक अच्छी जानकारी देना चाहेंगे कि बद्रीनाथ धाम सभी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं. अगर आप जाना चाहें तो सपरिवार जाने का प्लान कर सकते हैं.