वैसे तो देश के कई हिस्सों में कोरोना वाइरस की वजह से अभी लॉकडाउन चल रहा है, और कई जगह अनलॉक 2 भी शुरू हो गया है| लेकिन इन सबके बीच तीज त्योहारों के लिए लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है| बेशक कई जगह अभी धार्मिक स्थल नहीं खुले हैं, लेकिन फिर भी पूजा पाठ के लिए भक्त घर में ही रहकर अपने आराध्य का ध्यान कर रहे हैं| जुलाई 2020 का महीना इस बार कई मायनों में ख़ास होगा, क्योंकि एक तो श्रावण का महीना भी 6 जुलाई से शुरू हो रहा है, इसके साथ ही ये पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ रहेगा| तोजानकारी के अनुसार जुलाई 2020 में आने वाले त्योहारों का विवरण इस इस प्रकार है|
01 जुलाई (बुधवार) – देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी
02 जुलाई (गुरूवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
05 जुलाई (रविवार) – गुरु पूर्णिमा, अषाढ़ पूर्णिमा व्रत
06 जुलाई (सोमवार) – श्रावण माह शुरू
08 जुलाई (बुधवार) – संकष्टी चतुर्थी
16 जुलाई (गुरूवार) – कामिका एकादशी, कर्क संक्रांति
18 जुलाई (शनिवार) – मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 जुलाई (सोमवार) – श्रावण आमवस्या
23 जुलाई (गुरूवार) – हरियाली तीज
25 जुलाई (शनिवार) – नाग पंचमी
30 जुलाई (गुरूवार) – श्रावण पुत्रदा एकादशी
तो ये हैं जुलाई माह के सबसे प्रमुख त्यौहार, और इसके अलावा श्रावण माह में सोमवार का व्रत रखने वालों के लिए 6 जुलाई 2020 को पहला सोमवार व्रत, 13 जुलाई 2020 को दूसरा सोमवार व्रत, 20 जुलाई 2020 को तीसरा सोमवार व्रत और 27 जुलाई 2020 को चौथा सोमवार व्रत होगा|
इसके अलावा 30 जुलाई को आने वाली पुत्रदा एकादशी, जो साल में दो बार आती है, जिनमें से एक है, श्रावण एकादशी और दूसरी है पौष एकादशी| श्रावण महीने में आने वाली पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति तथा संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाता है| श्रावण की पुत्रदा एकादशी को विशेष फल देने वाला माना जाता है|