राजधानी दिल्ली में लगेंगी भव्य एलईडी स्क्रीन, भूमिपूजन देख सकेंगे लाइव

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पूरे दिल्ली शहर में विशाल एलईडी स्क्रीन लागाये जायेंगे. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता की तरफ से जानकारी आई है कि, श्रीराम मंदिर के भव्य शिलान्यास के अवसर पर पार्टी पूरे दिल्ली शहर में एलईडी स्क्रीन लगवायेगी, ताकि राजधानी के लोग इसका सीधा प्रसारण देख सकें.

अब बस एक एक करके दिन निकलते जा रहे हैं, और भूमि पूजन की तारीख नज़दीक आ गई है. ऐसे में सरकार और प्रशासन दोनों ही इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

अभी देश में कोरोना के चलते अयोध्या में बहुत सीमित लोगों की उपस्थिति में ये समारोह होने जा रहा है, लेकिन इसकी भव्यता में किसी भी तरह की कमी नहीं है. दूरदर्शन इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा, लोग अपने अपने घरों से इसे देख पायेंगे.

इस आयोजन के लिए अयोध्या तो जैसे बिलकुल नया बन गया है. राम जन्मभूमि में सजावट का काम अंतिम चरण में है, और रामजी की पूरी नगरी सतरंगी रोशनी से नहाई हुई है. शहर में गतिविधियाँ तेजी से बढ़ गईं हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर समेत नगर के कई मंदिर जगमगाती हुई रोशनी से सराबोर हैं. सड़कें, शहर, जन्मभूमि के आस पास का परिसर सब कुछ सज रहा है.

यहाँ तक कि, विदेशों में भी इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह है. दुनियां भर की नज़र है इस कार्यक्रम पर, क्योंकि हिन्दू संस्कृति का ऐसा उत्सव है, जो युगों में एक बार आता है. ऐसा लग रहा है, जैसे हम रामजी के राज्य में बस उनके आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. और प्रभु राम भी बस आने ही वाले हैं.