अगर आपका नाम भी इन‌ 5 अक्षरों से शुरू होता है, तो आप हैं हनुमान जी के करीब

हनुमान जी का पाठ व हनुमान चालीसा पढ़ने से आप सब के संकट दूर होते हैं. जो भक्त बिना किसी छल और सच्चे हृदय से हनुमान जी को याद करने हैं, संकटमोचक हनुमान जी, उनके सभी दुखों को दूर कर देते हैं.

ImageSource

और जिनका नाम इन पांच अक्षरों से शुरू होता है, वो हनुमान जी के करीब होते हैं..ये अक्षर हैं.. D,K,M,P,S. शास्त्रों के अनुसार इन अक्षरों के नाम वाले लोगों के व्यक्तित्व पर इन अक्षरों का बहुत बड़ा असर पड़ता है.

आप लोगों ने यह तो सुना होगा कि नाम में क्या रखा है. तो आपको बता दें कि नाम में बहुत कुछ होता है “नाम” हर व्यक्ति की अपनी अलग पहचान को दर्शाता है, हर नाम का एक ख़ास अर्थ होता है. इसी वजह से बच्चे का नामकरण बहुत सोच विचार कर किया जाता है.

शास्त्रों के अनुसार जिस व्यक्ति का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है, इस बात का भी महत्व है. ये अक्षर इस प्रकार हैं-

अक्षर D: जिन व्यक्तियों का नाम ‘D’ से शुरु होता है, वे हनुमान जी के करीब होते हैं. इन लोगों पर हनुमान जी का अशीर्वाद सदैव बना रहता है. जानकारी के अनुसार इस अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है उनके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होते हैं. ऐसे लोग दूसरों की मदद करते हैं.

अक्षर K: जिन व्यक्तियों के नाम की शुरुआत K अक्षर से होती है, ऐसे व्यक्ति हर काम को अच्छे तरीके से करने में माहिर होते हैं. इस अक्षर के नाम वाले कभी किसी काम में हड़बड़ी या गलती करना बिलकुल भी पसंद नहीं करते. ऐसे व्यक्तियों पर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है.

अक्षर M: जिनके नाम की शुरुआत M अक्षर से होती है, ऐसे व्यक्तियों के लिए उनका आत्म सम्मान ही सब कुछ होता है. ऐसे अक्षर वाले व्यक्ति का हौसला हमेशा बुलंद रहता है और किसी भी परिस्थिति को आसानी से पार कर जाते हैं. ऐसे लोग हनुमान जी के बेहद करीब होते हैं.

अक्षर P: जिन व्यक्तियों के नाम P अक्षर से शुरू होता है उन्हें हनुमान जी के प्रति गहरी आस्था होती है. इस वजह से हनुमान जी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है. साथ ही P अक्षर वाले व्यक्ति अपने सभी रिश्तों को बखूबी निभाते हैं.

अक्षर S: जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है वो बहुत सुंदर और मेहनती होते हैं. इनका स्वभाव कोमल होता है. इस वजह से कोई भी व्यक्ति इनके प्रति आकर्षित हो जाता है. अपने इसी आचरण की वजह से वे हनुमान जी के प्रिय होते हैं.