गुरु द्रोण ने अर्जुन को बना दिया था महान धनुर्धर

भारत भूमि का इतिहास वीरता के किस्सों से भरा हुआ रहा है, राजा रजवाड़ों का जितना वैभव रहा था, उतने ही वो शक्तिशाली थे. कई ऐसे वीर योद्धा हुए, जिन्होंने बड़े बड़े संग्राम का रुख ही बदलकर रख दिया.ImageSource

कहते हैं, संसार में धर्म की स्थापना के लिए महाभारत से बड़ा युद्ध इतिहास में फिर दोबारा कभी नहीं हुआ. वो युद्ध जिसमें, सभी योद्धाओं को अपनों से ही लड़ना था, वो युद्ध जो अधर्म के नाश के लिए अनिवार्य था, जिस युद्ध में अर्जुन जैसे महा योद्धा ने लड़ने से इनकार कर दिया था, तब युद्ध के मैदान में ही भगवान् श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का ज्ञान दिया, और लड़ने के लिए तैयार किया था. लेकिन इसी युद्ध की कुछ ऐसी भी बातें हैं, जो समय और काल ने पहले ही निर्धारित कर रखी थी. कौरवों की तरफ से भी कुछ ऐसे योद्धा थे जो इस युद्ध का रुख बदल सकते थे. परन्तु श्रीकृष्ण ने उन्हें इस बात का भान कराया कि, योद्धा का जीवन धर्म की स्थापना के लिए होना चाहिए. और उन्होंने उसका पूरा पालन किया.ImageSource

गुरु द्रोणाचार्य ने अर्जुन को विश्व का सबसे बड़ा धनुर्धर बना दिया था, हालांकि उनके समक्ष और भी ऐसे योद्धा थे, लेकिन फिर भी अर्जुन को पराजित करना किसी के वश की बात नहीं थी. फिर भी भीष्म पितामह, कर्ण, और स्वयं गुरु द्रोण जैसे कुछ ऐसे परम शक्तिशाली योद्धा योद्धा था, जिन्हें अर्जुन पराजित नहीं कर सकते थे, पर अर्जुन को भी ये योद्धा नहीं हरा सकते थे. पर बराबरी के मुकाबले में युद्ध किसी निर्णय तक नहीं पहुँच पाता, लेकिन कहीं न कहीं किसी न किसी को पराजित भी होना था, और किसी को विजेता बनना था, इसीलिए भगवान कृष्ण ने महाभारत के लिए युद्ध नीति अपने हिसाब से ही तैयार की थी. जिसकी बदौलत आखिरकार धर्म की जीत हुई.