शुद्ध सोने से बना है अद्भुत महालक्ष्मी स्वर्ण मन्दिर

इस देश में एक से बढ़कर एक मंदिर बने हुए हैं. और हर मंदिर की कुछ ना कुछ ख़ास बात है. लेकिन तमिलनाडु के वेल्लोर में एक ऐसा अद्भुत महालक्ष्मी मंदिर है, जो पूरा का पूरा शुद्ध सोने से बना है. जानकारी के अनुसार इस मंदिर में करीब 15000 किलो शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है. कहा जाता है कि इस मंदिर में लगे सोने के बराबर स्वर्ण पूरे विश्व में किसी पूजा स्थल में प्रयोग नहीं हुआ है. सोने से बने इस मंदिर में धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है.

ImageSource

तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित इस मंदिर को श्रीपुरम अथवा महालक्ष्मी स्वर्ण मन्दिर के नाम से जाना जाता है.
वेल्लोर शहर के दक्षिण भाग में बने इस मंदिर को बनाने में 300 करोड़ से ज्यादा की लागत आई थी. मंदिर के अंदर और बाहर दोनों तरफ सोने की लगभग नौ से पंद्रह परतें बनाई गई हैं. श्रीपुरम मंदिर का सरोवर भी काफी प्रसिद्ध है, देश की सभी प्रमुख नदियों का पानी लाकर इस मंदिर में सर्वतीर्थम सरोवर का निर्माण किया गया है.

लगभग 100 एकड़ में फैले इस मंदिर के चारों ओर आपको हरियाली देखने को मिलेगी. इस मंदिर में अंदर जाते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है. श्रीपुरम मंदिर के अंदर आप शॉर्ट पैंट या निक्कर में प्रवेश नहीं कर सकते. इसके अलावा मंदिर के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा आदि किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना सख्त मना है.

ImageSource

दर्शन के लिए मंदिर हर रोज सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलता है. मंदिर में खासतौर पर लोगों के आकर्षण के लिए कुछ आर्टिफिशियल लाइट्स लगाई गई हैं. रात के समय लाइट्स की रोशनी में मंदिर को जगमगाता देख आप मंदिर की खूबसूरती से मोहित हो उठेंगे. मंदिर की के आसपास 24 घटें सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा रहता है.