अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए तो तैयारियों का काम चल ही रहा है, लेकिन इसके अलावा अब वहां धार्मिक गतिविधियाँ भी काफी बढ़ जायेंगी. पर्यटकों के आने का सिलसिला भी अयोध्या में लगातार बढ़ जायेगा. और भूमि पूजन के बाद अब अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला आयोजित करने की तैयारियां भी चल रहीं है. जानकारी के अनुसार इस रामलीला में फिल्म स्टार से लेकर राजनेता तक सब बड़ी बड़ी भूमिकाएं निभाएंगे. इसी के चलते पता चला है कि, फिल्म अभिनेता और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद रविकिशन शुक्ला भी इस रामलीला में भरत का किरदार निभायेंगे. तो वहीँ दिल्ली से भाजपा के सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी इस रामलीला में अंगद का किरदार निभा सकते हैं. इसके अलावा श्रीराम और सीताजी की भूमिका भी किसी बड़े अभिनेता और अभिनेत्री द्वारा निभाये जाने का कयास लगाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में दो बार रामलीला का आयोजन कर चुके बॉबी मलिक इस रामलीला को प्रस्तुत करने जा रहे हैं. काफी पहले से बॉबी मलिक की इच्छा थी कि, वो अयोध्या में रामजन्म भूमि पर रामलीला की प्रस्तुति करें.
इस रामलीला में जाने माने एक्शन डायरेक्टर कुमार देव गोरा भी शामिल होने जा रहे हैं. और अनुमान है कि, एक्शन के दृश्य उनके ही निर्देशन में संपन्न होंगे.
इस रामलीला में दिवंगत अभिनेता दारासिंह के पुत्र बिंदु दारासिंह हनुमानजी की भूमिका निभा सकते हैं. अभिनेता दारासिंह ने निर्माता निर्देशक रामानंद सागरजी द्वारा निर्मित धारावाहिक रामायण में हनुमानजी की भूमिका निभाई थी. प्रवेश कुमार के निर्देशन में इस रामायण को प्रस्तुत किया जाएगा. और ये रामलीला ऑनलाइन प्रसारित की जायेगी. इसे ऑनलाइन टीवी चैनल इन्स्टाग्राम लाइव, यूट्यूब, फेसबुक और सोशल मीडिया के बड़े बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर ही प्रसारित किये जाने का फैसला किया गया है.