दुनिया में मशहूर नोबेल पुरस्कार ऐसे हुई शुरुआत, ये हैं वो भारतीय जिन्हें मिला है नोबेल पुरस्कार

नोबेल पुरस्कार मिलना बहुत ही गर्व की बात होती है. अलग अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करने के लिए ये पुरस्कार दिया जाता है. चयन प्रक्रिया भी बहुत बड़े पैमाने पर होती है. क्योंकि इस पुरस्कार के लिए धरती के हर कोने से नामांकन आते हैं. या फिर यूँ कह सकते हैं, जहाँ तक पृथ्वी है, और जीवन है, उन सभी स्थानों से इसके लिए नामांकन आते हैं. नोबल पुरस्कार के लिए जो मापदंड होते हैं, उसके लिए बस यही कहा जा सकता है, कि इंसान को उसकी महान उपलब्धियों के लिए ये एक सम्मान भर होता है, उसके किये कार्यों से आगे की पीढ़ियों में मानवता का हित ही प्रमुख होता है.

ImageSource

क्या है नोबेल फाउंडेशन

नोबेल पुस्कार की स्थापना 29 जून 1901 में हुई थी. इस फाउंडेशन का उद्देश्य नोबेल प्राइज का आर्थिक संचालन करना है. इस फाउंडेशन में कुल पांच लोग होते हैं. इस फाउंडेशन के मुखिया का चयन स्वीडन का किंग ऑफ काउंसिल करता है. हर साल अक्टूबर में नोबेल पुरस्कार का ऐलान होता है. नोबेल प्राइज जीतने वाले लोगों को पुरस्कार और धन राशि 10 दिसंबर को दिया जाता है. बता दें कि 10 दिसंबर को अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि होती है.

नोबेल के लिए कैसे भरे नामांकन और क्या है चयन प्रक्रिया

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन किसी भी व्यक्ति द्वारा जो नामांकन मानदंडों को पूरा करे वह भर सकता है. नामांकन भरने के लिए निमंत्रण पत्र की जरूरत नहीं है. नामांकन करने वाले व्यक्ति की जानकारी 50 साल बाद तक भी गुप्त रखी जाता है. नोबेल समिति नामांकन किए गए लोगों में से नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं का चयन करती है.

सितंबर महीने से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होती है. 1 फरवरी से पहले नामांकन भेजा जा सकता है. इसके बाद समिति इन नामों पर चर्चा करती है और फरवरी से मार्च महीने के बीच एक लिस्ट तैयार की जाती है. इसके बाद इसे मार्च से अगस्त तक एडवाइजर रिव्यू के लिए भेजा जाता है. अक्टूबर में समिति नाम का चयन करती है. चयन, समिति के सभी सदस्यों के वोटिंग के आधार पर होती है. इसके बाद विजोताओं के नाम की घोषणा होती है. दिसंबर में उन्हें पुरस्कार दिया जाता है.

नोबेल पुरस्कार से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको जानने चाहिए

1. शांति के लिए दिए जाने वाला पुरस्कार ओस्लो में जबकि बाकी सभी अवार्ड स्टॉकहोम में दिए जाते हैं.

2. किसी एक क्षेत्र में एक साल में अधिकतम 3 लोगों को अवार्ड दिया जा सकता है.

3. अगर एक ही पुरस्कार 2 व्यक्तियों को सांझा रूप से मिला है तो धनराशि दोनों में बांटी जाएगी.

ImageSource

किन भारतियों को मिला है अब तक नोबेल पुरस्कार

भारत में अहिंसा की बदौलत आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी को 5 बार नामांकन मिला लेकिन उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार कभी नहीं मिला. जिन भारतीय लोगों को नोबेल पुरस्कार मिला उनके नाम हैं- रविंद्रनाथ टैगोर, हरगोविंद खुराना, सीवी रमण, वीएएस नायपॉल, वेंकट रामाकृष्णन, मदर टेरेसा, सुब्रमण्यम चंद्रशेखर, कैलाथ सत्यार्थी, आरके पचौरी और अमर्त्य सेन.