इस प्रकार घर में पोंछा लगाए माता लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न

धन की देवी महालक्ष्मी उसी के घर जाती हैं, जिनके घर में रोज़ झाड़ू के बाद पोंछा लगता हो. पोंछा लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. नीचे बताई गईं बातों पर ध्यान दें इससे घर में धन आने के अच्छे स्त्रोत बनने लगेंगे।

ImageSource

कई लोग पोंछा लगाते समय अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं इससे उनके घर में गरीबी का हो जाता है। और आने वाले धन में रुकावट आ जाती है. इसलिए पोंछा लगाते समय पानी में कुछ ऐसी चीजें डालें जिसके कारण आपके घर में धन की वर्षा होने लगे।

वास्तु के अनुसार पोंछा दोपहर 12 बजे के बाद न लगाएं. क्योंकि साफ-सफाई के लिए अच्छा समय 12 बजे से पहले का है, 12 बजे के बाद पोंछा लगाना सही नहीं है. अगर लक्ष्मी जो को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर में सुबह के समय ही पोंछा लगाएं। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहेगा. और धन के अच्छे स्त्रोत बनने लगेंगे। क्योंकि सुबह के समय धन की देवी लक्ष्मी के आगमन का समय होता है। इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह-सुबह ही अपने घर की साफ-सफाई करें।

पोंछा लगाते समय नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें. पानी में नीम के पत्तों को उबाल लें और नीम के पानी को बाल्टी वाले पानी में मिलाकर पोंछा लगाएं. नीम के फायदे तो आप जानते ही हैं. इससे अन्य चीज़ों से भी राहत मिलेगी. और यदि सप्ताह में एक बार भी पोंछा लगाते हैं तो माता लक्ष्मी जी का वास हो जाएगा. सकारात्मक ऊर्जा से सभी काम सफल होंगे.

ImageSource

गुरुवार यानी बृहस्पति जी के दिन पोंछा न लगाएं बाकी किसी भी एक दिन लगाएं. और हां, रोज़ लगाते हैं तब तो बात ही क्या. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण का कारक ग्रह गुरु है। इस दिन घर की इस दिशा में पोंछा लगाने से गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव आपके घर में आते हैं। जिसका गुरु ग्रह कमजोर होता है उस व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। इसलिए बृह्सपतिवार को पोंछा न लगाएं.