अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को हो चुका है. और अब मंदिर निर्माण की गतिविधियों में बहुत तेज़ी आ जाएगी. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों संपन्न हुए शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद अब आगे के कार्यक्रम तय करने के लिए आगामी 20 अगस्त को दिल्ली में बैठक का निर्णय हुआ है. राम मंदिर निर्माण समिति की इस बैठक में 70 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर के मास्टर प्लान पर चर्चा होगी. इस बैठक के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय आज ही भूमि पूजन का प्रसाद लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इसी 20 अगस्त के दिन अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के लिए आवेदन भी किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण समिति की इस बैठक का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र करेंगे. हालांकि इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्य शामिल नहीं होंगे. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा आज ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे. चम्पत रायजी दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाक़ात कर सकते हैं. इसके अलावा वह राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, एलके अडवाणीजी, डॉ मुरली मनोहर जोशी सहित और भी कुछ दिग्गज नेताओं को राम जन्म भूमि के भूमि पूजन का प्रसाद भेंट करेंगे.
अयोध्या में बनाया जाने वाला भव्य श्रीराम मंदिर पूरी दुनिया के राम भक्तों के लिए उनके सपनों के साकार होने जैसा है. लम्बे संघर्ष के बाद अब बहुत जल्द सभी राम भक्त अपने आराध्य का मंदिर अपनी आँखों के सामने देखेंगे. मंदिर के निर्माण कार्य के साथ ही अयोध्या का विकास भी साथ में ही चलेगा. और आने वाले समय में अयोध्या दुनिया के बेहतरीन शहरों में से एक होगा. इसके लिए भी सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.