शूटिंग के बीच में नौकरी भी करनी पड़ती थी रामायण के विभीषण को

टेलीविज़न की दुनियां में रामायण धारावाहिक ने लोकप्रियता का ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इतिहास बन गया. जितने लोकप्रिय इसके किरदार हैं, ठीक उसी तरह इसमें काम करने वाले सभी कलाकार भी प्रसिध्दि के मकाम पर पहुँच गए. करीब 33 साल पहले इस धारावाहिक का प्रसारण पहली बार हुए था, और एक एक करके सभी कलकारों को पहचान मिलने लगी, यहाँ तक कि, उनके लाजवाब अभिनय से दर्शकों को यकीन हो गया कि, वाकई ये सभी किरदार इसी तरह के रहे होंगे. ऐसे ही एक अभिनेता थे मुकेश रावल, जिसने रामायण धारावाहिक में विभीषण का किरदार निभाया था.

ImageSource

अभिनेता होने के अलावा मुकेश रावल, एक सरकारी बैंक में नौकरी भी करते थे. और बीच बीच में बैंक से छुट्टी लेकर रामायण की शूटिंग के लिए जाते थे. अब रामायण धारावाहिक इतना बड़ा था तो इसकी शूटिंग में भी काफी लम्बा वक़्त लगा, ऐसे में मुकेश रावल को बहुत परेशानी भी होने लगी थी, यहाँ तक कि, ज्यादा लम्बी छुट्टी हो जाने की वजह से उन्हें बैंक से नोटिस भी मिल गया था.

दरअसल लगातार शूटिंग की वजह से वो बैंक में बहुत कम जा पा रहे थे, और उनकी नौकरी भी नई थी, उनके पास जितनी भी सरकारी छुट्टियाँ थीं, वो ख़तम हो चुकी थीं. इसके अलावा एक्स्ट्रा छुट्टी लेकर भी उनका काम नहीं चला, और फिर शूटिंग के चलते वो गैर हाज़िर रहने लगे थे.

ImageSource

और बैंक ने उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस भेज दिया. पर जैसे ही रामायण का प्रसारण शुरू हुआ तो उसकी लोकप्रियता देखकर बैंक के अधिकारियों ने अपना फैसला बदल लिया. और फिर उन्हें स्पेशल छुट्टी भी मिलने लगीं. और उसके बाद रामायण धारावाहिक ने उन्हें घर घर में प्रसिद्ध कर दिया. मुकेश रावल ने इसके अलावा कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया था. अब वो हमारे बीच नहीं है, पर धरावाहिक रामायण के विभीषण के रूप में वो हमेशा हमारे साथ रहेंगें