अद्भुत ओंकारेश्वर मंदिर बन रहा है और भी ज्यादा भव्य

पवित्र महीना श्रावण मास बस आने ही वाला है, हिन्दुओं के लिए इस महीने का बहुत महत्त्व होता है, श्रावण के महीने में भगवान शिव की आराधना और उपासना से विशेष फल मिलता है| और इसी महीने में नर्मदा नदी के किनारे स्थित ओंकारेश्वर महादेव के मंदिर में चल रहा निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है| इन दिनों द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर को भव्य बनाये जाने का काम तेज़ी से चल रहा है| यहाँ श्रधालुओं की सुविधा को देखते हुए, पांच मंजिला एक भव्य इमारत बनाई जा रही है, जिसमें प्रतीक्षा कक्ष और रैंप का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके द्वारा एक साथ पांच हज़ार श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे|

ImageSource

पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत चल रहे इस निर्माण कार्य के तहत ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के सामने कोटितीर्थ घाट से लेकर मंदिर के परिसर तक प्रतीक्षा कक्ष और रैंप को तैयार किया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ रूपये है|

प्रतीक्षा कक्ष और रैंप को पांच स्थानों से मंदिर से जोड़ा गया है, जिससे साधारण द्वार, वीआईपी द्वार और अभिषेक परिसर तक पहुँचने में श्रधालुओं को काफी सुविधा मिलेगी, और मंदिर में आने वाली भीड़ नियंत्रण करने में भी आसानी होगी|

ImageSource

ये इमारत बनने के बाद ओंकारेश्वर आने वाले भक्तों को बहुत दूर से मंदिर की इमारत दिखाई देगी| इस पांच मंजिला भवन के हर फ्लोर पर एक बड़ा हॉल बनाया गया है, जो यहाँ आने वाले श्रधालुओं के लिए आराम से बैठकर दर्शन करने का भी स्थान होगा| रैंप के फ्लोर पर ग्रेनाइट की पट्टी लगाईं गई है, जिससे यहाँ किसी के भी फिसलने की आशंका नहीं होगी|

ImageSource

तो अब तक जिसने भी ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन नहीं किये हैं, उन्हें अब मंदिर की विशाल इमारत देखने को मिलेगी, और जो यहाँ पहले आ चुके हैं, उन्हें भी भव्य कायाकल्प देखने को मिलेगा|