आज वाराणसी का दृश्य अद्भुत है. आज देव दीपावली है. पूरी काशी को सजाया गया है. आज यहाँ के 84 घाटों पर 15 लाख दीप जलाये जायेंगे. हर तरफ वातावरण जगमगा रहा है.
पीएम मोदी की मौजूदगी में इस बार वाराणसी के घाटों पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है. जिस तरह से अयोध्या के लेजर शो ने दुनिया को उसकी दीपावली की भव्यता से रूबरू कराया, कुछ वैसी ही कोशिश इस बार वाराणसी के घाटों पर भी होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पी एम मोदी यहाँ पहुँच चुके हैं हैं. और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया है.
हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. दीवाली के पंद्रह दिन बाद देव दिवाली मनाये जाने के कारण इस दिन का विशेष महत्त्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवलोक से सभी देवता वाराणसी यानि महाकाल की नगरी काशी में पधारते हैं. इसलिए कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को काशी में बहुत साज-सज्जा की जाती है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र और भोले की नगरी वाराणसी आज दीयों की रौशनी से अद्भुत तरह से जगमगायेगा. आज पीएम मोदी गंगा के घाटों पर अलौकिक दृश्य के साक्षी बनेंगे. ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री काशी की देव दीपावली में शामिल होने के लिए यहाँ आये हैं.
वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. काशी तट लगभग 15 लाख दीपों से जगमगा उठेगा. खास बात यह है कि पहला दीपक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से प्रज्ज्वलित होगा.
यहाँ आज प्रधामंत्री मोदीजी कुछ अच्छी और महत्वपूर्ण परियोजनों की घोषणा करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.55 हजार स्क्वायर मीटर में बन रहे इस कॉरिडोर पूर्ण होने के बाद ये मंदिर दुनिया के भय्तम मंदिरों में से एक होगा. राजस्थान और उत्तरप्रदेश से ख़ासतरह की गुलाबी पत्थरों की एक खेप यहाँ पहुँच चुकी है, और 65 हजार क्यूबिक फीट गुलाबी पत्थरों के पहुँचने के बाद यहाँ काम बहुत ज़ोरों से चल रहा है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी छह लेन वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. ये सड़क वाराणसी को प्रयागराज से जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण में 2447 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस सड़क के खुलने के बाद वाराणसी-प्रयागराज की दूरी तय करने में एक घंटा कम समय लगेगा.