72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जब राम मंदिर की झांकी निकली तो सम्मान में हो गए सब खड़े

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर हुई परेड में अयोध्या के भव्य दीपोत्सव और राम मंदिर पर झांकियां की प्रस्तुति को देख मौजूदा अतिथि खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे. और कुछ लोग झांकी को देख हाथ जोड़ने लगे. सभी के चहरों पर गर्व का एहसास दिखाई दे रहा था. यहां तक की झांकी में बज रहे संगीत को भी कई लोग गुनगुना रहे थे.   

ImageSource

हाल ही में राज्य सरकार के एक अधिकारी ने जिस प्रकार कहा था हुआ भी वैसा ही. एक अधिकारी ने कहा था कि  ‘‘अयोध्या हमारा पवित्र स्थान है और राम मंदिर मुद्दे से श्रद्धालुओं का भावनात्मक जुड़ाव रहा है. हमारी झांकी में (अयोध्या) नगर की प्राचीन धरोहर को दिखाया जाएगा.”उत्तर प्रदेश की झांकी में नृत्य करती दो महिलाओं सहित कलाकारों का एक समूह भी दिखेगा. इनके अलावा भगवान राम की वेशभूषा में एक व्यक्ति भी झांकी में दिखेगा”.

इस झांकी में भगवान राम का किरदार अजय कुमार ने निभाया है. इस पावन दिन के मौके पर अजय जी ने कहा कि ‘‘मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि अयोध्या एवं इसकी धरोहर को झांकी में प्रदर्शित किया गया. और मुझे भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए चुना गया.”

इस झांकी में क्या क्या दिखा… 

झांकी के सबसे आगे महर्षि वाल्मीकि की एक बड़ी प्रतिमा नजर आई. जिस तरह से मंदिर बनकर दिखेगा उसका  मॉडल दिखा. यूपी के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या हमारा पवित्र स्थान है और राम मंदिर मुद्दे से श्रद्धालुओं का भावनात्मक जुड़ाव रहा है. हमारी झांकी में (अयोध्या) नगर की प्राचीन धरोहर को दिखाया गया. झांकी में मौजूद महर्षि वाल्मीकि के दोनों तरफ मोर की प्रतिमा भी दिखी.

ImageSource

राम मंदिर पर कई वर्षों से चले आ रहे विवाद पर उस वक्त विराम लग गया जब सुप्रीम कोर्ट ने साल २०१९ में राम मंदिर के पक्ष में अपना फ़ैसला सुनाया. उसके बाद राम मंदिर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई. और पिछले साल ५ अगस्त २०२० के दिन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राम मंदिर का शिलान्यास कर इतिहास रच दिया. शिलान्यास के बाद से राम मंदिर कितना भव्य और कितना बड़ा बनेगा इस पर राय मशविरा किए जाने लगे. और अब लोग देश विदेश से बढ़ चढ़कर राम मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं. अब तो बस उस दिन का इंतजार है जिस दिन यह राम मंदिर बनकर तैयार होगा.