बस यूँ समझिये अब ऐतिहासिक तारीख 5 अगस्त आ ही गई है, 1 दिन है बस बीच में, पलक झपकते ही वो भी निकल जाएगा. वो तारीख जो गवाह बनेगी पूरी दुनियां में, एक ऐसे उत्सव की जिसकी परिकल्पना में श्रीराम हैं. मेरे राम, आपके राम, हमारे राम, इस समस्त ब्रह्माण्ड के राम. जिनकी मर्ज़ी के बिना कुछ नहीं होता. समय की गति भी थम जाती है. हम सब अपने प्रभु का उत्सव मना रहे हैं. अयोध्या में उनका मंदिर बनने जा रहा है, उसी के शिलान्यास का दिन है. पत्थरों को तराशने का काम तो पिछले कई महीनों से चल रहा है, उसके साथ अब अयोध्या को भी इस भव्य आयोजन के लिए बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया है. राम भक्तों के लिए ये बहुत हर्ष का अवसर है, और जिस घड़ी की वो प्रतीक्षा कर रहे हैं, वो भी जल्द आने वाली है.ImageSource
5 अगस्त, यही है वो तारीख जिस दिन इतिहास बनेगा, राम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रखी जाएगी, और फिर जल्द से तैयारी शुरू हो जाएगी, श्रीराम का दरबार बनाने की. भले ही हम सब उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन ख़ुशी इतनी ज्यादा है, जैसे कोई और इच्छा ही बाकी नहीं है. और कौन सी इच्छा होगी प्रभु राम से बड़ी, युगों युगों तक ऐसे अवसर नहीं आते, और जो इसे देखेंगे, वो बहुत सौभाग्यशाली होंगे. ये उत्सव केवल ये देश ही नहीं पूरा संसार देखेगा.
पूजा तो आज से ही शुरू हो गई, आज ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया, वो स्वयं एक एक गतिविधि पर नज़र बनाये हुए हैं. और ये तो उन्होंने पहले ही कहा है कि, 4 और 5 अगस्त को हर घर में दीपोत्सव मनाया जाएगा, पूरे अयोध्या को सजाया जाएगा, वैसा ही दीपोत्सव जो श्रीराम के वनवास से वापस लौटने के बाद अयोध्या वासियों ने मनाया था. हम सब भी तैयार हैं अपने प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए, और अब बस वो समय आ ही गया है. श्रीराम हमारे साथ हमेशा से थे, कल भी, आज भी, और युगों युगांतर तक केवल वही रहेंगे.