भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आज भूमिपूजन है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं। शिलान्यास के कार्यक्रम से पहले वो मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगायेंगे।
अयोध्या में भगवान राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर के प्रांगण में पारिजात का पौधा लगाएंगे। कहा जाता है कि पारिजात वृक्ष को इंद्रदेव ने स्वर्ग में स्थापित किया था। पारिजात वृक्ष के फूल सफ़ेद और छोटे होते हैं। यह फूल रात में खिलते हैं और सुबह स्वतः ही झड़ जाते हैं। मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण पारिजात वृक्ष को स्वर्ग से धरती पर लाए और द्वारका में स्थापित किया। बाद में अर्जुन ने द्वारका से पारिजात वृक्ष को उठाकर उप्र में बाराबंकी जिले के किंतूर गांव में स्थापित कर दिया था।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. और सबसे पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में आकर पूजा करेंगे. वे यहां पर 10 मिनट का समय देंगे. इन 7 मिनटों में से 3 मिनट तक वैदिक मंत्रों का पाठ किया जाएगा. इसके बाद रामलला के दर्शन के लिए निकलेंगे. और फिर इतिहास रचा जाएगा. साथ ही वे व ‘पारिजात’ वृक्ष का रोपण भी करेंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक का है, भूमिपूजन के साथ वो और भी कुछ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।