माता सीता के मायके के लोग कर रहे हैं श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर सहयोग

भगवान श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखे जाने को अब कुछ ही दिन बचे हैं, तैयारियाँ लगभग पूरी होने को हैं, वहीं पूरे देश के रामभक्तों का उत्साह चरम पर है। रामभक्तों उत्साह पूरे देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक और यहाँ तक कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जा सकता है। ऐसे में जब रामभक्तों का उत्साह चरम पर है, माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के लोग जो खुद को इस जगह का होने पर गर्व करते हैं, पीछे कैसे रह सकते हैं।ImageSource

सीतामढ़ी के लोगों में इतना उल्लास है, कि जनप्रतिनिधियों से लेकर सामान्य जन, साधु-संत व व्यापारी तक सभी भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग देना चाहते हैं। कोई धन देकर इसमें हाथ बँटाना चाहता है, तो कोई कारसेवा करके।

माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में जानकी जन्मोत्सव समिति का मानना है, कि सिया के बिना श्रीराम अधूरे हैं, ऐसे में सीतामढ़ी के भक्तों का श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग से राशि इकट्ठा करके श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही समिति का यह भी मानना है, कि श्रीराम मंदिर जन्मभूमि की ही तरह माता सीता की जन्मस्थली का भी विकास होना चाहिए।

इसी तरह जानकी हनुमान मंदिर बाजार समिति के महंत राजनारायणदास का मानना है, कि भगवान श्रीराम मिथिला के पाहुन यानी दामाद हैं, इसलिए यहाँ से जनसहयोग के माध्यम से यथासंभव सहयोग राशि दी जाएगी। वहीं एक स्थानीय वरिष्ठ नेता ने भी श्रीराम मंदिर के लिए दो क्लिंटल का घंटा दान देने की बात कही है, वे स्वयं इसे लेकर अयोध्या जाएँगे। सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है, कि मिथिलावासी श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे, वे खुद भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राशि दान देंगे।

सामान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की ही तरह क्षेत्र की व्यापारिक संस्था चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी सहयोग राशि देने की बात कही है, साथ ही व्यापारी वर्ग के लोग कारसेवकों के रूप में भी श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देंगे।