अयोध्या इस देश का एक प्रमुख धार्मिक स्थल तो है ही, इसके साथ ही ये हम सबकी भावनाओं में बसता है. आखिर हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है ये, आखिर यहाँ कौन नहीं जाना चाहेगा, इस स्थान के दर्शन मात्र से ही जीवन धन्य हो जायेगा. लेकिन राम भक्तों के लिए ये जानना भी ज़रूरी है, कि रामलला के दर्शन के पश्चात अयोध्या के अन्य धार्मिक व दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए. तो ये हैं वो 10 स्थान, जो हर राम भक्त के लिए हैं किसी महान तीर्थ के समान-:
1. सरयू नदी के घाटImageSource
अयोध्या सरयू नदी के तट पर स्थित है, जिस पर विभिन्न घाट और ऐतिहासिक मंदिर हैं. सरयू किनारे कुल 14 घाट हैं, जिनमें कौशल्या घाट, कैकेयी घाट, गुप्त द्वार घाट, लक्ष्मण घाट और पापमोचन घाट प्रमुख हैं.
2. हनुमानगढ़ीImageSource
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यहाँ श्रीराम के परम भक्त भगवान हनुमान का मंदिर है, जो अराध्यों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है.
3. श्रीराम जन्मभूमिImageSource
जल्द ही श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण होने वाला है. श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन किए बिना अयोध्या यात्रा अधूरी है.
4. राजा दशरथ का महल
भगवान श्रीराम के पिता और अयोध्या के राजा दशरथ का निवास दशरथ महल के नाम से जाना जाता है. यह न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है बल्कि विशाल भी है.
5. दंतधावन कुंडImageSource
इस स्थान को राम दातौन भी कहा जाता है, मान्यता है कि भगवान श्रीराम इस स्थान पर अपने दाँतों की सफाई करते थे. यह स्थान भी हनुमानगढ़ी क्षेत्र में है.
6. कनक भवन मंदिरImageSource
कनक भवन मंदिर में श्रीराम और माता जानकी की सुंदर, मनमोहक मूर्तियाँ स्थापित हैं. अयोध्या यात्रा के दौरान किसी भी पर्यटक या श्रद्धालु को इस स्थान पर जाना चाहिए.
7. त्रेता के ठाकुरImageSource
इस मंदिर में भगवान श्रीराम व उनके अनुज लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न की सुंदर मूर्तियाँ स्थापित हैं. नई मूर्तियों के साथ ही इस स्थान पर काले पत्थर पर बनी सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्तियाँ भी सुरक्षित रखी गई हैं. यही वह जगह है, जहाँ भगवान राम ने अश्वगंधा यज्ञ किया था.
8. गुलाब बढ़ीImageSource
ऐसा नहीं है कि अयोध्या में केवल ऐतिहासिक मंदिर और स्थल ही हैं. गुलाब बढ़ी नामक इस उपवन में आपको लाल, गुलाबी, पीले सफेद व अन्य तरह के सुगंधित गुलाब के फूल देखने को मिलते हैं.
9. सीता की रसोईImageSource
यह स्थान पहले एक मंदिर था, जो श्रीराम जन्मभूमि के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. यहाँ श्रीराम-सीता, लक्ष्मण-उर्मिला, भरत-मांडवी, शत्रुघ्न-श्रुताकीर्ति, चारों भाई व उनकी अर्धांगनियों की मूर्तियों के दर्शन किए जा सकते हैं.
10. तुलसीदास स्मारक भवन
तुलसीदास स्मारक अयोध्या की सांस्कृतिक धरोधर और साहित्य को सहेजे हुए है. यह एक अनुसंधान केंद्र भी है, जहाँ साहित्य, संस्कृति और आध्यात्मिक विषयों पर कई किताबें हैं. इस संग्रहालय को गोस्वामी तुलसीदास की स्मृति में बनाया गया है.