मैं रामायण हूँ…जीवन की हर समस्या का समाधान है मेरे पास

जीवन, परिभाषाएं, मान्यताएं, परिस्थितियां सब कुछ समय के हिसाब से बदल जाता है. अगर कुछ नहीं बदलता है तो जीवन के मूल्य, संस्कार, संस्कृति और इंसान होने के नाते धरती पर जीवन का संघर्ष. ये संघर्ष ही होता है, जिसमें इंसान की परीक्षा होती है. उसके धैर्य की, उसकी इमानदारी की, उसकी सच्चाई की और उसके आसपास के रिश्तों की. कुछ ऐसे अवसर आते हैं, जहाँ जीवन का दोराहा दिखाई देता है. किसी एक को चुनना होता है. ठहरकर सोचना होता है. और संयम से काम लेना होता है.

ImageSource

अगर इंसान के पास रामायण का ज्ञान है तो सब कुछ आसान है. यदि कभी उसे पढ़ा है, तो हर समस्या छोटी लगेगी. जीवन की हर समस्या का समाधान है उसमें, बस समय निकालकर उसे कभी पढ़ लेना. यदि आज तक नहीं पढ़ सके तो प्रयास करना कि, अब पढ़ लिया जाए. अपनी आने वाली पीढ़ी को भी रामायण पढ़ने के लिए प्रेरित करना. मित्र, परिवार, रिश्तेदार, सबको समझाना कि, रामायण में संसार की सभी परिस्थितियों से बाहर निकालने की क्षमता है. रामायण में भगवान के स्वयं मानव रूप में धरती पर अवतरित होने की कथा है. और उनके सम्पूर्ण जीवन का एक एक क्षण मनुष्य को इतनी सीख देता है कि, ये छोटी सी जीवन यात्रा जितनी कठिन लग रही है, उतनी ही सरल हो जाएगी. रामायण में प्रभु राम की कहानी है. उनके भाइयों के समर्पण की कहानी है. श्रीराम की मर्यादा और त्याग की कहानी है. उनकी माँ के अपने बच्चों के लिए लम्बी प्रतीक्षा की कहने है. वचन को अपने प्राणों से भी ज्यादा बड़ा समझने की कहानी है. विरह में भी मुस्कुराकर जीने की कहानी है. बुराई के अंत की और संत का जीवन जीने वाले राजा की कहानी है.

केवल रामायण पढ़ने से मनुष्य को जीवन के सभी पथ दिखाई देने लगते हैं. रामायण जीवन का सार है. रामायण जीवन का आधार है.