जानिए सच और झूठ के बीच इस फ़र्क़ को, जीवन बदल सकता है सच्चाई का रास्ता

सच बोलना फलदायी होता है. केवल सच बोलने से जीवन, रिश्ते और यहां तक कि करियर में नए रास्ते खुलते हैं. जबकि इस आधुनिक दुनिया में 100% सच बोलना मुश्किल है लेकिन उस झूठ से किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा है तब तो ठीक है. जो लोग सच बोलते हैं उनके पास झूठ बोलने वालों की तुलना में अधिक किस्से शुद्धता के साथ बताने के लिए होते हैं.

ImageSource

एक कहानी के जरिए सच बोलने की अहमियत समझते हैं

प्राचीन काल में जाबाला नाम की एक महिला थी. धार्मिक कार्य में उसका मन बहुत लगता था. उनका एक बेटा हुआ, जिनका नाम सत्यकाम रखा गया. जाबाला अपने बेटे सत्यकाम को बचपन से ही अच्छी-अच्छी बातें सिखाती थी.

जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं सत्यकाम भी उस उम्र में आ गया था. एक दिन जाबाला का बेटा स्वयं ही अपनी मां से कहने लगा कि हद्रुमत मुनि के आश्रम में पढ़ने जाना चाहता हूं. इस बात के साथ-साथ उसने अपनी मां से यह भी पूछा कि मां जब मैं इस आश्रम में पढ़ने जाऊंगा तब मुझसे गोत्र पूछा जाएगा तब मैं मुनि को क्या बताऊं? इस पर माता ने कहा “तुम सच ही बताना की तुम जाबाला के बेटे हो, और कहना कि मां विद्वान पुरुषों की सेवा करती आई है, और मैने तुम्हारे लालन-पालन में कभी कोई कमी नहीं रखी, वह सब किया जो मां अपनी संतान के लिए करती है.

जब सत्यकाम हद्रुमत आश्रम पहुंचा और मुनि ने उस बालक से गोत्र पूछा तब इस बालक ने कहा कि मुझे मेरा गोत्र मालूम नहीं है और मैं जाबाला का बेटा हूं.
यह बात सुनकर मुनि समझ गए और सभी बच्चों के सामने उन्होंने सत्यकाम की तारीफ करते हुए कहा कि “जो सार्वजनिक रूप से जीवन का इतना बड़ा सच बोल सकता है उसे किसी गोत्र की जरूरत नहीं है तुम इतने योग्य हो कि इस आश्रम के विद्यार्थी बनोगे और एक दिन खूब नाम कमाओगे.

इस कहानी का यही तात्पर्य है कि हमें अपने बच्चों में बचपन से ही सच बोलने की आदत डालनी चाहिए. जिससे वे जीवन में परेशानियों से मुक्त रह सकें.
सच्चे और ईमानदार होने के फायदे
1. ईमानदारी महसूस होती है
ईमानदारी महसूस होती है, और बाहर से बेहतर दिखती है. ऐसे में जब आप अपने दोस्त, प्रेमी या सहकर्मी के साथ बात करें तब जैसे हैं वैसे ही रहें इससे सामने वाले को आपकी बातों को सुनने की रुचि होगी.

2. डर नहीं लगता
झूठ बोलने वाले व्यक्ति को हर उस बात का ध्यान रखना पड़ता है जिसे उसने बोला है यानि कि सबकुछ याद रखना पड़ता है. इसलिए सच बोलें जिससे कोई परेशानी होगी.

3. काम करने में लगता है मन
जब आप अपने काम को dedication, discipline, determination के साथ काम करते हैं तो उसमें निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होती है.