भारत की धरती ने वीर सपूतों का ऐसा इतिहास अपने आप समेटा हुआ है, जिसकी वजह से ये देश दुनियां के श्रेष्ठतम देशों में से एक है. वीरता के किस्सों से भरा हुआ भारत का इतिहास ऐसे ऐसे योद्धाओं की गाथा हमें बताता है, जो हमें सदैव गौरवान्वित करता है. यहाँ एक से बढ़कर एक योद्धा भी हुए, और विद्वान् भी. इस धरती पर कुछ ऐसे वीर सपूतों ने भी जन्म लिया जो अपने जीवन काल में कभी हारे ही नहीं. जीतना उनका ध्येय था. और देश के लिए लड़ना उनका धर्म. इसीलिए हम धन्य हैं जो हमें इस पुण्य भूमि पर जन्म मिला.
ऐसे ही एक वीर योद्धा हुए थे पेशवा बाजीराव, जिनका पूरा नाम था बाजीराव बल्लाल भट्ट. मराठा साम्राज्य में बहुत वीर सपूत हुए हैं. और उन्होंने हमेशा दुश्मनों से डटकर लोहा लिया है. मराठा साम्राज्य के चौथे छत्रपति शाहूजी महाराज के पेशवा रहे पेशवा बाजीराव भी बहुत बड़े योद्धा थे. और मराठा साम्राज्य का विस्तार करने में इनकी युद्ध नीति और कुशल नेतृत्व का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
मात्र 12 वर्ष की आयु में अपने पिता के नेतृत्व में पहला युद्ध लड़ने वाले बाजीराव ने एक योद्धा और सैनिक के रूप में लगभग 20 वर्षों तक कमान सम्हाली, और इस समयकाल में वो कभी भी नहीं हारे, हर युद्ध में विजय का सेहरा बांधकर ही रणभूमि से वापस लौटे. इनके जीवन के कुछ प्रमुख युद्धों में, सन 1723 में लड़ा गया मालवा का युद्ध, सन 1724 में औरंगाबाद युद्ध, 1724 में ही धर के युद्ध के अलावा पलखेड, भोपाल, फिरोजाबाद, दिल्ली और वसई के युद्ध मुख्य रूप से शामिल हैं.
इनमें से पलखेड के युद्ध को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जो निज़ाम उल मुल्क के खिलाफ लड़ा गया था. पेशवा बाजीराव की बेहतरीन युद्ध नीतियों से निज़ाम को मुंह की खानी पड़ी और उसे भागना पड़ा था. तत्कालीन मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह, पेशवा बाजीराव के नाम से इतना खौफ खाते थे कि उसने बाजीराव से मिलने से ही इनकार कर दिया. पेशवा बाजीराव हिन्दुओं के नायक थे. और बहुत बड़े शिव भक्त भी थे. इस देश के वीरों में उनका हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा रहेगा.