तो ये है भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का बेहतरीन प्लान

इस समय सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़रें अयोध्या पर हैं, क्योंकि कई सालों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम की धरती पर मंदिर का निर्माण हो रहा है. दुनियाभर में रहने वाले राम भक्त अयोध्या में शीघ्र ही भव्य श्रीराम मंदिर देखना चाहते हैं, और बहुत जल्द उनका ये सपना साकार हो जायेगा.

ImageSource

प्रभु श्रीराम का ये मंदिर इतना भव्य बनाया जा रहा है, जिसके लिए दुनिया की बेहतरीन निर्माण कम्पनियां जुटी हुईं हैं. राम जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा एक विज्ञापन के जरिए पूरे देश के आर्किटेक्ट इंजीनियर और डिजाइनरों से 70 एकड़ भूमि में मंदिर के अलावा किन चीजों को शामिल किया जा सकता है और उसके लिए डिजाइन मांगी था, जो 25 नवंबर तक ट्रस्ट के वेबसाइट पर मेल के जरिए आना था, और इसके लिए बहुत सारे डिजाईन आये हैं. अयोध्या के विकास के क्रम में, सड़कें, विश्राम गृह, होटल, पार्क जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होंगे. इसके आलावा मंदिर और उसके आस पास के क्षेत्र का भी विस्तार किया जाएगा. क्योंकि सबसे ज्यादा श्रद्धालु वहीँ जमा होंगे.

तो आइये जानते हैं कितना भव्य होगा ये श्रीराम मंदिर, ये है इसका निर्माण प्लान:

· 2.7 एकड़ भूमि में राम मंदिर निर्माण का कार्य किया जाएगा.

· मंदिर का निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फुट होगा.

· इसकी कुल लंबाई 360 फुट होगी , मंदिर की चौड़ाई 235 फुट होगी.

· मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फुट होगी.

· राम मंदिर का निर्माण तीन तल में होगा.

· भूतल के स्तंभों की संख्या 160 होगी. पहले तल में स्तंभों की संख्या 132 और दूसरे तल में स्तंभों की संख्या 74 होगी.

· राम मंदिर का कॉरिडोर परिक्रमा पथ कहलायेगा.

बाकी 67.3 एकड़ भूमि में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर प्रांगण की महा योजना का ड्रॉफ्ट बनाया है जिसमें संग्रहालय,ग्रंथालय,रंगभूमि, यज्ञशाला, सम्मेलन केंद्र, सत्संग भवन, धर्मशाला, अभिलेखागार, गेस्ट हाउस, अनुसंधान केंद्र, प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर, प्रदर्शनी के लिए भवन,पार्किंग की सुविधा और म्यूजिकल फव्वारे प्लान का हिस्सा होंगे. उम्मीद है बहुत जल्दी दुनिया के सभी राम भक्त अयोध्या में राम मंदिर में जाकर अपने प्रभु के दर्शन कर सकेंगे.