16 लाख दियों से जगमग हुआ काशी, दुनिया ने देखा नज़ारा, पी एम ने प्रज्ज्वलित किया दीप

आज समस्त देवी देवता काशी में उतरकर आ गए हैं. दृश्य बहुत मनोहर है. वाराणसी के 84 घाटों पर पंद्रह लाख दियों से गंगामैया की छठा निराली हो गई है. आज देव दीपावली है. पूरी काशी को सजाया गया है. आज से पहले वाराणसी में ये नज़ारा कभी नहीं देखा गया. पीएम मोदी की मौजूदगी में इस बार वाराणसी के घाटों पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है. जिस तरह से अयोध्या के लेजर शो ने दुनिया को उसकी दीपावली की भव्यता से रूबरू कराया, इस बार भी वैसा ही किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पी एम मोदी यहाँ विशेष रूप से आये हैं. आज उन्होंने कुछ बड़ी परियोजनों पर चर्चा करते हुए देशवासियों को संबोधन किया. आज का पूरा दिन पी एम मोदी ने काशी के नाम कर दिया. इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे. योगीजी ने आज दिन में दो बार अपना संबोधन प्रस्तुत किया. एक बार NH 19 के लोकार्पण के समय और दूसरी बार राजघाट पर. योगी आदित्यनाथ ने जी भरकर प्रधानमंत्री मोदी जी के सराहनीय कार्यों की तारीफ़ की है.

ImageSource

हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. दीवाली के पंद्रह दिन बाद देव दिवाली मनाये जाने के कारण इस दिन का विशेष महत्त्व है. आज पीएम मोदी गंगा के घाटों पर अलौकिक दृश्य के साक्षी बने रहे. वाराणसी के लिए भी ये बहुत गौरव की बात है.

वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाने दृश्य से काशी जगमगा उठा, और राजघाट पर पहला दीपक स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रज्ज्वलित किया. आज के इस अद्भुत दृश्य की गवाह पूरी दुनिया बनी है. इस अवसर पर प्रधानमत्री मोदी ने ने काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करके वहां पूजा संपन्न की.