प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या के लिए हुए रवाना

सालों के इंतजार के बाद आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की नींव पड़ने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12:30 बजे राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करेंगे। दोपहर 12:30 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा जबकि 12:40 बजे शिलान्यास होगा।

अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है। आज सुबह 8 बजे गौरी गणेश की पूजा के गई। फिर श्री राम मंदिर जन्मभूमि पूजन शुरू हुआ। आठ आचार्य भूमि पूजन की पूजा करवा रहे हैं। इस बीच श्री रामलला की तस्वीरें भी सामने आई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने श्री रामलला की तस्वीरें साझा की है। ये आज सुबह की तस्वीर है। श्री रामलला को आज विशेष रूप से सजाया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भूमिपूजन के लिए एक मंच बनाया गया है। इस मंच पर सिर्फ पांच लोग होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के बैठने की व्यवस्था की गई है।