आज फिट इंडिया दिवस की वर्षगांठ है। इस अभियान की पहली सालगिरह पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कुछ मशहूर लोगों के साथ सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिट इंडिया संवाद में भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनेता मिलिंद सोमन के अलावा ऐसी कई हस्तियां शामिल हुईं।
पीएम मोदी ने इस दौरान मिलिंद सोमन से कहा कि ‘मेड इन इंडिया मिलिंद’। इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि ऑनलाइन आपकी उम्र को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा कि आपकी असल उम्र क्या है? इस पर मिलिंद सोमन ने कहा कि मेरी मां 81 साल की है और काफी फिट हैं। वह मेरे लिए मिसाल है। पीएम मोदी ने बताया कि मिलिंद की माताजी के पुशअप का वीडियो मैंने पांच बार देखा क्योंकि वो 81 साल की उम्र में इतनी फिट हैं।
मोदी ने फिट इंडिया संवाद के दौरान अपनी फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि, वह आज भी हफ्ते में एक या दो बार सहजन के परांठे खाते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहलीे ने कल बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिट इंडिया मुहिम के तहत बात करेंगे। विराट यूएई में आइपीएल खेल रहे हैं। ऑनलाइन बातचीत में शामिल लोग फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे। उनके विचारों पर मोदी भी मार्गदर्शन देंगे।
खेल दिवस के अवसर पर बीते साल इस अभियान की शुरुआत की गई थी। फिट इंडिया के तहत बीते एक साल में देश में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- द फिट इंडिया फ्रीडम रन, प्लॉग रन, साइक्लोथॉन, “फिट इंडिया वीक, फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट का आयोजन किया गया।