भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी हुए 70 साल के, भाजपा मना रही है सेवा सप्ताह

आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस है. 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में एक साधारण परिवार में जन्म लेकर प्रधानमंत्री के पद तक पहुँचने वाले नरेन्द्र मोदी जी आज 70 वर्ष के हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में उनके जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत यूपी में प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर भाजपा आज सेवा कार्य करते हुए ट्राइसिकिल बांटेगी. वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 17 से 25 सितंबर तक सांसद आदर्श गांवों में सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क, लघु सेतु, सम्पर्क मार्ग आदि के पांच-पांच काम चिन्हित किए जाएं. यह सभी कार्य 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच पूरे किये जाने का लक्ष्य बनाया गया है. तो वहीँ उत्तरप्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश के कई जिलों में फलों का वितरण किया जाएगा.

ImageSource

राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश भर में वृक्षारोपण करने एवं गरीब बस्तियों एवं अस्पतालों में फलों का वितरण किया जाएगा. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा कि यह पवित्र काम दूसरे का जीवन बचाने के लिए कर रहे हैं.

बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा. उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर न केवल बिहार बल्कि पूरा देश जनसेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक आयोजित होंगे. इस दौरान गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से संबंधित कई कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे.