केवल 32 सेकंड का है अभिजीत मुहूर्त, उसी में प्रधानमन्त्रीजी को रखनी होगी ईंट

अयोध्या में शीघ्र ही राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होगा, इसके लिए आगामी 5 अगस्त की तारीख तय हुई है. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी इस भव्य मंदिर के लिए पहली ईंट रखकर इसका शिलान्यास करेंगे, और फिर उनके हाथों से वह इतिहास बन जाएगा, जो हर देशवासी के लिए गौरवपूर्ण होगा. इस मंदिर के लिए कई सालों से राम भक्त प्रतीक्षा कर रहे थे कि, कब मंदिर का शिलान्यास हो और भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो सके, और अब ये इंतज़ार ख़तम होने जा रहा है. 5 अगस्त को देश के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न होगा.

ImageSource

मंदिर के शिलान्यास की एक ख़ास बात है, असल में 5 अगस्त के दिन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड के बाद 32 सेकंड के लिए अभिजीत मुहूर्त शुरू हो रहा है, और इसी 32 सेकंड के अन्दर प्रधानमंत्रीजी को भूमि पूजन की पहली ईंट रखनी होगी.ImageSource

काशी के जाने माने ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने भूमि पूजन के मुहूर्त के लिए पूरी कुंडली बनाई है. उनके साथ और भी कई गणमान्य ज्योतिषियों ने इस कुंडली को बनाकर पूर्ण किया है. अब इस मुहूर्त के अनुसार सभी संत और महंत यही चाहते हैं कि, इस शुभ मुहूर्त में ही मंदिर के लिए पहली ईंट रखकर प्रधानमंत्रीजी निर्माण कार्य का श्रीगणेश कर दें, और इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास स्वयं भूमि पूजन के अनुष्ठान की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं, और श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में आगामी 5 अगस्त के दिन ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास स्वयं अपनी तरफ से 40 किलोग्राम चांदी की ईंट प्रधानमंत्री जी को सौंपेंगे, और मुहूर्त का कार्य संपन्न होगा. उसके बाद सोमनाथ मंदिर का निर्माण करने वाले सोमपुरा समूह द्वारा राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.