FAO की 75 वीं वर्षगाँठ पर पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का स्मारक सिक्का

आज के दिन फिर एक इतिहास बन गया है. भारतीय मुद्रा कोष में आज 75 रुपये के सिक्के ने भी जगह ले ली है. दरअसल आज यानी 16 अक्टूबर 2020 का दिन कई मायनों में अहम है. आज ही फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन (FAQ) की 75 वीं वर्षगांठ है. इसी मौके पर भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और इस दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने FAO की 75वीं वर्षगाठ पर 75रु. का स्मारक सिक्का जारी किया.

ImageSource

इससे पहले भी 12 अक्तूबर, 2020  को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया था.

वैसे तो साल 2020 पूरी दुनिया के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा. इस साल कोरोना महामारी ने दुनिया भर में जो कहर बरपाया है, उसकी वजह से बड़े बड़े देशों की हालत खस्ता हो गई है. लेकिन भारत वर्ष संभावनाओं का देश है. यहाँ भी कोरोना की वजह से काफी कुछ प्रभावित हुआ है. लेकिन कई मायनों में ये साल यादगार भी रहा है. इसी साल अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ है. और अब वहां तेज़ी से राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. राफेल जैसा बड़ा और अत्याधुनिक लड़ाकू विमान इसी वर्ष भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ है. जिसकी वजह से भारत की सैन्य क्षमता काफी बढ़ गई है. और इसी साल 33 साल बाद एक बार फिर से टीवी सीरियल रामायण का दोबारा प्रसारण हुआ, जिसने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो के रूप में इतिहास बना दिया.