पूरे देश की निगाहें आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम पर लगीं हुई हैं, और हो भी क्यों नहीं, ये हर भारतवासी के लिए गौरव पूर्ण बात है.ImageSource
समयचक्र ने करवट ली है, और श्रीराम और उनके भक्तों के मधुर मिलन की बेला आने वाली है. भूमिपूजन होने के साथ ही मंदिर के निर्माण की तैयारियों में तेज़ी आ जाएगी।
भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी अयोध्या जा रहे हैं, 5 अगस्त के दिन सुबह वो वहां पहुँच जायेंगे. उसके बाद देश के चुनिन्दा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में अपने कर कमलों से मंदिर का शिलान्यास करेंगे.
जानकारी के अनुसार वैदिक विधि से होने वाली पूजा का ये कार्यक्रम कुछ घंटों तक लगातार चलता रहेगा, और जैसे ही कार्यक्रम समाप्त होगा तो प्रधानमंत्रीजी अयोध्या से देश वासियों को संबोधित भी करेंगे.ImageSource
उनका ये संबोधन भाषण भी काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ये अयोध्या नगरी से होगा, श्रीराम की धरती से होगा और रामभक्तों के लिए होगा.
गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम में सीमित लोगों को ही बुलाया गया है. लेकिन इसकी भव्यता और व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री इस पर बारीकी से नज़र बनाये हुए हैं, और प्रशासनिक अधिकारी भी बहुत मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. ImageSource
हालाँकि सभी रामभक्त इस कार्यक्रम में नहीं पहुँच सकते लेकिन सभी इस कार्यक्रम को देख ज़रूर सकते हैं, क्योंकि दूरदर्शन द्वारा इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. और देशवासी अपने घरों से भूमिपूजन भी देख सकेंगे, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का संबोधन भी सुन पायेंगे. मंदिर निर्माण की आगे की रूपरेखा भी पूरी तरह तैयार हो चुकी है. और बहुत जल्द रामभक्त अपने प्रभु के दर्शन उनके मंदिर में कर पाएंगे.