अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की पूरी तैयारी हो चुकी है, अब बस प्रaधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों शिलान्यास की विधि संपन्न हो जाए, वैसे ही मंदिर निर्माण के कार्य में भी तेज़ी आ जाएगी.
#Ayodhya: As per tradition, Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Hanuman Garhi Temple before proceeding to Ram Janmabhoomi site. UP CM Yogi Adityanath also accompanying him.
Before 'Bhoomi Pujan', PM will plant a Parijat (night-flowering jasmine) sapling. pic.twitter.com/xjARmjWFf9
— ANI (@ANI) August 5, 2020
प्रधानमंत्रीजी शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुँच चुके हैं. और अब अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शिलान्यास के कार्यक्रम के अलावा और भी कुछ विशेष कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.
आज के इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्रीजी कुर्ता धोती पहनकर आये हैं. विशेष तरह के पूजा पाठ और अनुष्ठान के कार्यक्रमों के लिए ये भारतीय लोगों के संस्कार हैं. हर तरह के आयोजन के लिए अलग अलग परिधान होते हैं. इसीलिए प्रधानमंत्रीजी भी इसी तरह के परिधान में शिलान्यास के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहें हैं.
आज का ये दिन भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा. शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या को विकसित करने के कार्य में भी गति आएगी, जिसके अंतर्गत अयोध्या को देश के भव्य शहर बनांये जाने का पूरा मैप तैयार है. अब श्रीराम के नगर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा. क्योंकि मंदिर निर्माण के बाद इन सभी विकास कार्यों के लिए इतना समय नहीं मलेगा, इसीलिए मंदिर के साथ ही अयोध्या के विकास का काम भी चलता रहेगा. और इस शहर को इस तरह का बनाया जायेगा कि, एक साथ कई श्रद्धालु यहाँ ठहर सकें.
इस समय सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़रें अयोध्या पर हैं, क्योंकि कई सालों से लंबित अयोध्या राम जन्मभूमि प्रकरण पूरी दुनिया में चर्चित रहा है. और अब इसका समाधान होने के बाद दुनियाभर में रहने वाले राम भक्त अयोध्या में शीघ्र ही भव्य श्रीराम मंदिर देखना चाहते हैं, और बहुत जल्द उनका ये सपना साकार हो जायेगा.