पीएम मोदी अयोध्या में 3 घंटे रहेंगे..पूरा कार्यक्रम है इस प्रकार

आखिरकार वह समय, तारीख आ ही गई जिसका सभी को कई दशकों से इंतजार रहा है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में सोमवार को भगवान गणेश जी की पूजा की गई.. हिंदू धर्म में मान्यता है कि कुछ भी शुभ कार्य होता है तो पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. और आज सुबह राम अर्चना के साथ हनुमान गढ़ी में पूजा शुरु हो चुकी है. ये पूजा करीब 5 घंटे तक चलेगी. इसमें कुल 6 पुजारी शामिल हैं. बुधवार 5 अगस्त यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए अयोध्या आ रहें हैं और राम जी के दर्शन करेंगे व ‘पारिजात’ वृक्ष का रोपण भी करेंगे. जानकारी अनुसार पीएम मोदी यहां लगभग 3 घंटे तक रहेंगे.

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बताया कि रामलला के दर्शन से पहले पीएम मोदी जी हनुमानगढ़ी में आकर हनुमान जी के दर्शन करेंगे, जहां पर वे हनुमान जी से देश में चल रहे कोरोना काल को खत्म करने की गुजारिश करेंगे व देश के सभी लोग सुरक्षित रहें, ऐसी याचना कर राम मंदिर में प्रवेश करेंगे. वे यहां पर 7 मिनट का समय देंगे. इन 7 मिनटों में से 3 मिनट तक वैदिक मंत्रों का पाठ किया जाएगा.

जानकारी अनुसार पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे पहुचेंगे. और लगभग 3 घंटे रुकेंगे वे अयोध्या से करीब 2 बजे रवाना हो जाएंगे.लक्योंकि पीएम मोदी का दौरा है ऐसे में पूरी अयोध्या को आज रात से सील कर दिया जाएगा. वहीं कोरोना के चलते हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि के सभी इलाकों को अच्छे से सैनिटाइज किया जा रहा है.

PM मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

– 9.35 am बजे कल दिल्ली से लखनऊ रवाना होंगे

– 10.35am बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

– 10.40am बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे

– 11.30am बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंडिंग

– 11.40am बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे PM

– 12pm बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे PM

– 10 मिनट रामलला के दर्शन करेंगे पीएम

– 12.15pm बजे परिसर में पारिजात लगाएंगे

– 12.30pm बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ

– 12.40pm बजे मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM

– 2.05pm बजे साकेत कॉलेज जाएंगे PM

– 2.20pm बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे हेलिकॉप्टर से

भूमि पूजन में भी अब भी कुछ समय है पर अयोध्या पहले से ही राममय हो गई है. जगह-जगह भगवान राम के भजन हो रहे हैं.. राम चौपाई व हनुमान चौपाई के पाठ चल रहें हैं. रामनगरी में चारों ओर केसरिया रंग के झंडे लहरा रहे हैं. यहां की दीवारे रंग बिरंगी दिखाई दे रही हैं. उन दीवारों पर रामायण से जुड़ी बातों को उतारा गया है.  और हां यहां राम मंदिर की ओर आने वाले रास्तों पर केसरिया पताके लगाए गए हैं जिन पर भगवान राम और हनुमान जी के चित्र उकेरे गए हैं.

बरहाल, इतना इंतजार किया है तो बस कुछ और समय.. वे कहते हैं ना सब्र का फल मीठा होता है.. 5 अगस्त आ ही गया है.