माता की आवाज कहे जाने वाले महान भजन गायक नरेन्द्र चंचल जी अब नहीं रहे हमारे बीच

जिनकी मधुर आवाज़ कई दशकों से कानों में रस घोलती रही, जिन्हें माता की आवाज़ कहा जाता था. जो महान भजन गायक थे..लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं हैं. मशहूर भजन गायक नरेन्द्र चंचल जी का 80 वर्ष की उम्र में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आज दोपहर 12 बजाकर 15 मिनट पर निधन हो गया. माता जागरण के ज़रिये देश और दुनिया के घर घर तक पहुंचकर लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाने वाले नरेन्द्र चंचल जी लम्बे समय से बीमार चल रहे थेमाता की भेंट गाने वाले जाने माने गायक नरेंद्र चंचल का 80  साल की उम्र में निधन हो गया हैनरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. उनका पालन पोषण बहुत ही धार्मिक वातावरण में हुआ था. काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला. उन्होंने बॉबीबेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे. जगराता में माता के भजन गायिकी के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल उम्र के लिहाज से बढ़ती कमजोरी के चले पिछले दो महीने से अपोलो अस्पताल‌ में भर्ती थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर सवा 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली.

ImageSource

उनके द्वारा स्वरबद्ध गानों में ‘चलो बुलावा आया है‘ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा‘ जैसे गाने शामिल हैं. माता रानी के प्रति उनकी आस्था इतनी गहरी थी कि, वे हर साल वैष्णों देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे.

उन्होंने अपनी बायोग्राफीमिडनाइट सिंगर’ में अपने सफर के बारे में सब कुछ लिखा था. नरेंद्र चंचल हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी जाते थे और साल के आखिरी दिन परफॉर्म भी करते थे.

नरेन्द्र चंचल जी के निधन पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता मनोज तिवारी, मशहूर गायक दलेर मेंहदी, क्रिकेटर हरभजन सिंह, फिल्म लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य समेत कई लोगों ने ट्वीट करके दुःख व्यक्त किया है.