जोर शोर से हो रही है हरिद्वार में कुम्भ की तैयारी, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा स्नान

पर्वों और त्योहारों के देश भारत में फिर एक महापर्व आने वाला है. इस बार ये महापर्व कुम्भ मेले के रूप में होगा, जिसका आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है. 2021 के शुरूआती महीने में ही कुम्भ का शुभारम्भ होगा, और 11 मार्च 2021 यानि महाशिवरात्रि के दिन इस कुम्भ का पहला शाही स्नान होगा. लेकिन पूरी दुनिया में व्यात कोरोना का असर 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले पर भी रहेगा. महामारी के कारण मेले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाखों लोगों को स्नान कराने के लिए पहली बार सामान्य घाटों के साथ प्राकृतिक घाटों का भी इस्तेमाल होगा. अस्थायी रूप से प्लास्टिक से इन घाटों को शेप दिया जाएगा. मेले में तीन बड़े कोविड केयर सेंटर (CCC) भी बनाए जाएंगे.

ImageSource

कुंभ मेला के आईजी संजय गुंज्याल के अनुसार, नीलधारा और बैरागी कैंप में कुंभ मेला भरेगा. मेला क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली के काम शुरू हो गए हैं. पुल वहीं बनेंगे जहां उन्हें बनाया जाना जरूरी है. कोरोना संक्रमितों के लिए पार्किंग क्षेत्र में सीसीसी भी बनाने की तैयारी है. घाटों पर प्लास्टिक से बने पानी पर तैरने वाले रेस्क्यू स्टेशन बनेंगे. इन पर पुलिस, लाइफ बोट आदि की व्यवस्था होगी.

इस कुम्भ मेले की तैयारी के लिए सरकार अभी से पूरी तरह मुस्तैद है, और किसी भी तरह कि कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती, जिसके चलते अस्थायी घाटों पर सुरक्षा के लिए डीप वॉटर बेरिकेडिंग होगी. प्रत्येक बेरिकेडिंग चार मीटर के दायरे में होगी. इनमें पानी का स्तर चार फीट से ज्यादा नहीं रहेगा, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रहकर आसानी से स्नान कर सकें. वहीं, मेला क्षेत्र को आपस में जोड़ने के लिए इस बार तीन जगहों पर सिर्फ पांच अस्थायी लिंक ब्रिज बनाए जाएंगे, जो जनवरी माह में बनाकर तैयार हो जायेंगे.

इस बार कुंभ मेले में कुल चार शाही स्नान होंगे, जो इस प्रकार हैं:

· पहला: 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि

· दूसरा: 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या

· तीसरा: 14 अप्रैल को संक्राति और बैसाखी

· चौथा: 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा