विरोधियों और आलोचनाओं के बीच काम करते गए पीएम मोदीजी, जन्म देने वाली माँ भी हो गईं धन्य

सामान्य इंसान भी महान बन सकते हैं. सदियों से लेकर आज तक कई ऐसे लोग हुए जिन्होंने इस बात को आत्मसात किया. नेपोलियन से लेकर अब्राहम लिंकन, हमारे पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर वर्तमान स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई तक दुनियाभर में ऐसे हज़ारों लोग हैं, जो एक गरीब और अति सामान्य परिवार में पैदा हुए, और पूरी दुनिया में अपना नाम किया. उन्होंने कभी अपनी किस्मत, व्यवस्था या सरकार को दोष नहीं दिया. बल्कि अपने इरादों को इतना मजबूत बनाया कि, जो वो बनना चाहते थे, बन पाए, और इतिहास में सदैव के लिए अमर हो गए.

ImageSource

ऐसे ही एक और इंसान हैं, हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी. और आज यानि 17 सितंबर को उनका जन्म दिवस है. आज से 70 साल पहले इसी दिन जन्म हुआ था भारत के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का. एक साधारण गरीब परिवार में जन्म लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के पद तक पहुँचने वाले नरेन्द्र मोदी जी का व्यक्तिव बहुत ही सरल और सौम्य है. जन जन में लोकप्रिय हो चुके मोदी जी ने केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी विशेष कार्य शैली के लिए एक ख़ास पहचान बनाई है. आज पूरी दुनिया मोदी जी के नाम से वाकिफ है. इस देश के लिए उन्होंने ऐसे काम किये जिनकी वजह से वो आम लोगों में लोकप्रिय होते चले गए. तीन तलाक़ और सीएए पर विशेष कानून बनाकर उन्हें देश में लागू किया, तो धारा 370 हटाकर कश्मीर को आज़ाद हवा में सांस लेने का मौका दिया. और मोदी जी के कार्यकाल में ही श्रीराम मंदिर के निर्माण पर अहम फैसला आया, और अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने श्री राम मंदिर के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम भी संपन्न किया. केवल इतना ही नहीं जो पडोसी देश हमें हमेशा आँख दिखाते थे, आज उनकी बोलती बंद है. दुश्मन को हर मोर्चे पर मुँह तोड़ जवाब देने के लिए आज हमारी सेना पूरी तरह आज़ाद है.

ImageSource

नरेन्द्र मोदी जी को जन्म देने महान माँ हीराबेन जी को भी आज अपने बेटे की उपलब्धियों को देखकर गर्व होता है. हर माँ चाहती है कि, उसका लाल जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करे, पर उनके बेटे ने तो सफलता की ऐसी ऊँचाइयाँ तय कर ली हैं, कि पूरे देश को उन पर नाज है. हालांकि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी जी के विरोधियों की भी कमी नहीं है. उनके हर कार्य पर उंगली उठाने वाले और आलोचना करने वालों की नरेन्द्र मोदी जी ने कभी परवाह नहीं की. उन्हें भी भली भाँति पता है, राजनीति में ये सब होता ही है. और उन्हें तो बस देश को विकास पथ पर ले जाना है. उनका प्रयास निरंतर इसके लिए जारी है. श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.