सनातन धर्म और संस्कृति का बोलबाला पूरी दुनिया में है. विदेशी लोग, खासकर अमेरिका, यूरोप और रशिया के लोग भारत की संस्कृति का बहुत सम्मान करते हैं, और भारतीय परमपराओं को अपनाना चाहते हैं. और कई लोग वैदिक रीति रिवाज से शादियां भी कर चुके हैं.
हाल ही लंदन में बने सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे किये हैं. और रजत जयंती के इस अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन और ब्रिटेन के ही शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई भी दी थी. इसी अवसर पर प्रिंस चार्ल्स ने एक वीडिओ सन्देश भी जारी किया है.
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने राजधानी स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी वीडिओ के इस सन्देश में कहा कि, जरूरतमंदों और बुजुर्गों के लिए भोजन और सहायता उपलब्ध कराने वाले हिंदू समुदाय और बीएपीएस के सेवकों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, मैं मंदिर की सुन्दरता और शिल्प कौशल से भी काफी प्रभावित हुआ हूँ. प्रिंस चार्ल्स ने ये भी कहा कि, उन्होंने इस मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव मनाने के अलावा शांति और सामुदायिक सेवा का भाव भी सीखा है.
ब्रिटेन में नेस्डन टेम्पल के रूप में मशहूर इस मंदिर का निर्माण प्राचीन भारतीय शास्त्रों की विशिष्टताओं के अनुसार किया गया था. और भारत के बाहर बने सबसे बड़े हिन्दू मंदिरों में एक है. 1991 में इस मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई थी, और सन 1995 में ये बनकर तैयार हो गया और इसे भक्तों और दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. इस मंदिर को सोमपुरा ग्रुप द्वारा बनाया गया था. यही सोमपुरा ग्रुप अब अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कर रहा है. लंदन में बना ये मंदिर दुनिया में भारत का गर्व है.