PWD विभाग ने राम मंदिर निर्माण में दान के लिए खोला खाता, एक दिन की सैलरी दे रहे हैं दान

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्भूमि पर राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. पूरी दुनिया के राम भक्त बेसब्री से अपने आराध्य के मंदिर की प्रतीक्षा कर रहे हैंकि कब जल्द से जल्द निर्माण कार्य ख़तम हो और भक्त अपने भगवान के दर्शन उनके ही घर में कर सकें. बहुत लम्बी प्रतीक्षा के बाद ये घड़ी आई है. सरकार से लेकर प्रशासन तक सबकी निगाह मंदिर निर्माण की तैयारियों पर लगी हुई है. इसी बीच श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी मंदिर को दुनिया में सबसे भव्य राम मंदिर बनाये जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. और इसके लिए पैसे की कमी बिलकुल नहीं पड़े इसके लिए भी तैयारियां की जा रहीं हैं. विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इस समय पूरे देश में निधि संग्रह अभियान चला रहे हैं. 15 जनवरी से शुरू हुआ ये कार्यक्रम आगामी 27 पफरवरी तक चलेगा.

ImageSource

इसी बीच उत्तरप्रदेश सरकार के PWD विभाग द्वारा एक बैंक खाता खोला गया है, जिसके ज़रिये PWD विभाग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से अपनी एक दिन की सैलरी को स्वेच्छा से दान करने के लिए पूछा गया है. सभी कर्मचारी ख़ुशी ख़ुशी अपने प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए अपनी एक दिन की सैलरी का दान दे रहे हैं. इसके लिए बीते 19 जनवरी को PWD विभाग के चीफ इंजिनियर राजपाल सिंह ने लखनऊ स्थित एक निजी बैंक को ‘PWD राम मंदिर वेलफेयर’ के नाम से एक खाता खोले जाने लिये पत्र लिखा है. उत्तरप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जिनके अधीन PWD विभाग भी आता है, खुद उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है, कि उन्होंने भी अपनी एक साल की सैलरी को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान किया है. और PWD विभाग के सभी कर्मचारी भी स्वेच्छा से अपने एक दिन के वेतन का दान करने के लिए आगे आये हैं.