दूरदर्शन से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, भूमि पूजन कार्यक्रम में सबकी ज़िम्मेदारी

अब समय आ ही गया है, और कुछ दिन की प्रतीक्षा, उसके बाद होगा भव्य समारोह, श्रीराम मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन, पूरी दुनिया की नज़र होगी इस कार्यक्रम पर, आखिर लम्बे संघर्ष के बाद शुभ घड़ी आई है. मेहमानों को निमंत्रण भेज दिया गया है, लोग तैयारियों में लगे हैं, कोई सजावट का कार्य कर रहा है, कोई मूर्तियाँ बना रहा है, कोई स्वागत की तैयारी में लगा है, तो कोई पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहा है. भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी अयोध्या जा रहे हैं, 5 अगस्त के दिन सुबह वो वहां पहुँच जायेंगे. और मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

ImageSource

जिस दिन ये शिलान्यास का कार्यक्रम होगा, उस दिन बहुत कुछ विशेष है, पुजारी और ज्योतिषी अभी से पूजा पाठ की तैयारियों में लगे हैं, तीन दिन पहले से ही ये हवन पूजन का काम शुरू हो जाएगा, और 5 अगस्त तक चलता रहेगा. प्रशासनिक अधिकारी हर तरह से मुस्तैद हैं, और हर तरफ नज़र बनाये हुए हैं कि, कहीं कोई भी कमी न रह जाए, तो वहीँ दूरदर्शन ने शिलान्यास के इस कार्य्रक्रम के सीधे प्रसारण की ज़िम्मेदारी उठाई है. क्योंकि कोरोना के चलते इस समय सुरक्षा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, और बहुत कम लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें साधु संतों के अलावा विश्व हिन्दू परिषद् और संघ के पादाधिकारी, रामजन्मभूमि न्यास के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ नेतागण और देश के नामी गिरामी उधोगपति कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. ImageSource

सरकार ने भी इस कार्यक्रम को देखने की पूरी व्यवस्था की है, और दूरदर्शन द्वारा अयोध्या से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे लोग अपने अपने घरों पर टेलीविज़न पर देख पायेंगे. ये एक विशाल आयोजन होगा, जिसे ऐतिहासिक बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.