पूरे देश में काफी कुछ चल रहा है इन दिनों, सियासत में बहुत कुछ हो रहा है, कोरोना महामारी का भी काफी असर है, लेकिन एक ऐसी खुशखबरी है जिसने रामभक्तों के ह्रदय में उत्साह का संचार कर दिया है. और वो खबर है राम मंदिर की. ImageSource
ये तो सबको पता है अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को होने वाला है. उसमें शामिल होंगे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी. मंदिर के शिलान्यास के इस पावन अवसर पर कई संत – महंत, संघ और विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारियों के साथ लगभग 250 गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. और जैसे ही ये शुभ कार्य संपन्न होगा, मंदिर निर्माण के कार्य में तेज़ी आ जाएगी.
अब जो राम मंदिर बनेगा, वो अद्भुत होगा, पूरी दुनियां में रामजी का सबसे बड़ा दरबार होगा. और इसके लिए पहले से बने मंदिर के नक़्शे में भी बदलाव किया गया है. पहले इसमें सिर्फ तीन गुम्बद थे, लेकिन अब पांच होंगे, और इसकी ऊंचाई भी अब पहले से ज्यादा हुई है, तो अब ये मंदिर तीन मंजिला होगा. जितना आलौकिक ये नक़्शे में लग रहा है, जब बनकर तैयार होगा, तो उससे भी ज्यादा भव्य और दिव्य होगा.
केवल इतना ही नहीं मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का विस्तार भी शुरू हो जायेगा, क्योंकि एक बार मंदिर बनकर तैयार हुए तो वहां आने जाने वालों का तांता लग जाएगा, और उससे पहले ही अयोध्या शहर के कायाकल्प की तैयारी चल रही है.
इसके साथ ही अयोध्या को देश की पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा, क्योंकि अनुमान है, राम मंदिर के निर्माण के बाद हर साल यहाँ करोड़ों की संख्या राम भक्त देश विदेश से अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आयेंगे, और ये हमेशा अनवरत चलता ही रहेगा.