अमेरिका की आबादी से भी ज़्यादा हैं, SBI के ग्राहक

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ऐसी बात बताई जिससे यह पता लगता है कि अमेरिका की आबादी से ज्यादा कस्टमर्स तो SBI के हैं. अमेरिका की आबादी 33.30 करोड़ है, वहीं SBI के ग्राहकों की संख्या 44.89 करोड़ है. आपको बताना चाहेंगे कि देशभर में इस बैंक की 22,141 शाखाएं हैं.

ImageSource

SBI ने इस बात की जानकारी स्वयं ट्विटर के माध्यम से लोगों के समक्ष रखी है. उन्होंने 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही है. अमेरिका के फ्लैग के साथ 2020 में उसकी कुल आबादी 33.20 करोड़ बताई है, वहीं भारत के फ्लैग के साथ एसबीआई ने अपने ग्राहकों की संख्या 44.89 करोड़ बताई है.

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है…

ऐसे तो भारत में कई बैंक है लेकिन सबसे ज्यादा अगर कोई चर्चा में रहता है तो उन बैंकों के नाम इस प्रकार है HDFC, ICICI, Axix, Kotak, IDBI और IndusInd. ये बैंक भारत के टॉप 6 प्रइवेट बैंक हैं. जानकारी के अऩुसार, इन सभी बैंकों के डिपॉजिटों को अगर मिला भी लिया जाए तो लगभग 32.4 लाख करोड़ रुपए होते हैं. और सिर्फ SBI की बात करें तो इनके पास 32.4 लाख करोड़ रुपये हैं. तो अब आप खुद ही देखिए कि एक तरफ टॉप-6 प्राइवेट बैंक और दूसरी ओर अकेला स्टेट बैंक.

एसबीआई का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब सबसे बड़े ऋणदाता ने ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ को मंजूरी दी है, जिसमें 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान के लिए महत्वपूर्ण जानकारी की पुष्टि की आवश्यकता होती है.

ImageSource

सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक ही नहीं रिलायंस जियो भी है जो अपने अधिक ग्राहक होने की वजह से जश्न मना रहा है. भारतीय कंपनी रिलायंस जियो ने अपने हालिया ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है कि उसका सब्सक्राइबर बेस पूरे अमेरिका की आबादी से ज्यादा है.