जीवन में होने वाली हर घटना की होती कोई वजह, सकारात्मक सोच से सब कुछ है मुमकिन

रोज सुबह जल्दी उठना आसान तो नहीं है लेकिन मुमकिन ज़रूर है. उठने के बाद खुद को तरोताजा रखें कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपका मन खराब हो. मन को अच्छा रखिए इससे आपका पूरा दिन सकारात्मक बीतेगा. आपके सारे काम अच्छे तरीके से पूर्ण होंगे. मन को अच्छा रखने के लिए सुबह-सुबह भगवान का ध्यान करें और मंत्रों का उच्चारण करें. या फिर योगा, कसरत या कुछ मोटिवेशनल वीडियो, किताबें पढ़ें या धार्मिक चीज़ों में समय व्यतीत करें.

ImageSource

इससे तीन बातें होंगी

पहली- आपको जो शायद नहीं पता है वह जानकारी मिल जाएगी,

दूसरी- आपका मन शांत रहेगा और

तीसरी- आपको पढ़ने की आदत लग जाएगी. देखा जाए तो आज के जमाने में यह बेहद ज़रूरी है. आजकल ज्यादातर लोग पढ़ने में समय व्यतीत नहीं करते. ऐसे में यह आदत लगना अच्छी बात है.

यहां जानिए ऐसे ही कुछ विचार, जिन्हें अपनाने से हम अपनी सोच को सकारात्मक बना सकते हैं…
I. पेड़ की जड़ों में पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुंच जाता है. ठीक इसी तरह निस्वार्थ भाव से की गई भक्ति भी परमात्मा तक जरूर पहुंचती है.

II. जिस प्रकार दवा या औषधि बड़ी-बड़ी बीमारियों को खत्म कर देती है, ठीक उसी प्रकार भगवान की भक्ति हमारे सभी दुखों को दूर कर देती है.

III. अगर आप कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं तो किसी पर निर्भर न रहें. अपना काम खुद करें.

IV. कोहरे से एक अच्छी बात सीख सकते हैं- जीवन में जब कोई रास्ता न दिखे, तब हम धीरे-धीरे चलना चाहिए. धैर्य बनाए रखेंगे. तो रास्ता भी मिल जाएगा.

ImageSource

v. आप खुद पर भरोसा रखें और यह सोच रखें कि जहां आप है वहां आप होने वाले हैं और जो भी हो रहा है उसकी कोई वजह है. अर्थात आप खुद पर विश्वास रखें.

Vi. समय के साथ चलें. केवल उसी चीज़ की योजना बनाएं जिसकी आपको आवश्यकता है, और उस आधार पर उसे सफल बनाने के लिए मेहनत करें.