तो इसलिए नहीं लगाना चाहिए शाम को झाड़ू…

क्या आप खुद को स्वच्छ रखते हैं? घर को साफ रखते हैं? घर के आसपास सफाई रखते हैं? अगर हां. तो आप सज्जन व्यक्ति हैं. घर में सफाई करना भी दैनिक कार्य तो है ही, इसके अलावा इसका धार्मिक महत्व भी है. सफाई करने से घर में पॉजीटिव एनर्जी बनी रहती है. इससे आपका मन शांत रहता है और इससे आपके होने वाले काम सूचारू रूप से पूरे होते हैं. गंदगी, कचरा, कूड़ा आदि जैसी चीज़ों से निगेटिव एनर्जी बनती है. इसलिए घर की सफाई करें और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें.

वास्तु में झाड़ू से संबंधित कई बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ध्यानपूर्वक नीचे लिखे गए शब्दों को पढ़ें और पढ़ने के बाद उसे अमल में लाएं. ऐसा करने से घर में सुख, सौभाग्य और समृद्धि का आगमन होगा.
1. झाड़ू लगाने का सबसे सही समय सुबह का है. शाम को भी झाड़ू लगा सकते हैं पर सूरज के ढलने से पहले. सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाते हैं तो घर की समृद्धि का नाश हो सकता है.

2. जो जिस काम के लिए हैं उससे वही करना चाहिए. अर्थात, किसी वस्तु को उसके स्थान से हटाने या इधर-उधर करने के लिए झाड़ू का स्पर्श नहीं करना चाहिए.

3. किसी जानवर को भी कभी झाड़ू दिखाकर इशारे से नहीं भगाना चाहिए. खासतौर से गाय को झाड़ू से कभी नहीं छूना चाहिए. आपको बता दें ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

4. झाड़ू को कभी खुले स्थान पर न रखें. ऐसे स्थान पर रखें जहां ये किसी के पैरों के बीच में न आए और न पैरों को छुए. इसे अलग कोने में रखें.

5. जहां आप खाने का सामान रखते हैं वहां झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसे स्थान पर झाड़ू रखने से परिवार को हानि हो सकती है.

6. जब भी आपके घर से कोई सदस्य यात्रा या नौकरी के लिए निकलता है तब उसके जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से उस सदस्य के रास्ते में बाधाएं आती हैं. और कार्य विफल होने की संभावना होती है.

7. झाड़ू को भूमि के समांतर रखनी चाहिए. भूमि के समांतर झाड़ू रखने से घर में सुख-शांति का आगमन होता है. झाड़ू खड़ी कर के न रखें. कहते हैं कि इससे परिवार में कलह रहता है.

हां, और एक बात रात को झाड़ू इसलिए भी नहीं लगाना चाहिए क्यों कि आप थके हो सकते हैं क्या पता अंधेरे के चक्कर में आपका कोई ज़रुरी या कीमती समान जो घर के अंदर हैं वह झाड़ू मारने के बाद बाहर चला जाए. इसलिए इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए.