IAS की तैयारी करने वालों की मदद करेंगे सोनू सूद, माँ की पुण्यतिथि पर लिया संकल्प

अभिनेता सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से रियल हीरो की तरह समाज में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पिछले 7 महीनों यानी लॉकडाउन में जिस स्टार ने अपने अच्छे कामों से लोगों का दिल जीता है, उनका नाम है सोनू सूद. किसी रोबिन हुड की तरह मुसीबत के समय सबके सामने आये, और अपने खुद के पैसों से जिस तरह सोनू सूद ने हजारों मजदूरों को घर भेजने में मदद की, फिर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की, उसकी जितनी तारीफ़ की जाये कम है. और अब सोनू सूद ने एक और अच्छी मुहिम शुरू की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. सोनू सूद ने अगला कदम यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए उठाया है. इस अभिनेता ने अपनी मां की 13 वीं पुण्यतिथि पर उन्हीं से प्रभावित होकर देश में शिक्षा को और बढ़ावा देने का नेक काम किया है. सोनू ने ये बात खुद अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से शेयर की है. और एक बार फिर से लोग उनके इस काम की बहुत सराहना कर रहे हैं.

ImageSource

मंगलवार 13 अक्टूबर को सोनू सूद की मां की पुण्यतिथि थी. इस दिन को यादगार बनाने और अपनी मां के नाम पर कुछ नेक काम करने के संकल्प से सोनू सूद ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये नई मुहिम शुरू की है. सोनू ने ऐसे छात्रों के लिए अपनी मां के नाम पर (प्रो. सरोज सूद) स्कॉलरशिप शुरू की है. सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, 13 अक्टूबर को मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो चुके हैं. निधन के बाद वे शिक्षा की एक विरासत पीछे छोड़ कर गईं. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप के तहत IAS बनने के लिए लोगों को उनका लक्ष्य हासिल करने में मदद करूंगा. और इस नेक काम के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. मां मैं आपको मिस करता हूं.

ImageSource

ये बात तो सभी जानते हैं कि, ‘इससे पहले सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित हुए गरीब और मजदूर लोगों की मदद के लिए ‘प्रवासी रोजगार’ कैंपेन शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने 1 लाख लोगों को रोजगार दिलाने की बात कही थी. इनमें से कई लोगों को रोजगार मिला भी है. इसकी जानकारी भी खुद सोनू सूद ने ट्वीट करके दी थी.