अयोध्या पूरी दुनिया के रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सभी काम तय समय के अनुसार ही हो रहे हैं, लेकिन उसके साथ और भी बहुत कुछ हो रहा है. कुछ बदलाव हो रहे हैं, कुछ बहुत अच्छे कार्य हो रहे हैं. पूरी दुनिया में राम भक्तों के अपने प्रभु के लिए जो एकजुटता दिखाई उसका पता इसी बात से चल गया कि, राम मंदिर के लिए अब 2500 करोड़ रुपये का दान आ चुका है. इसी के चले अब सही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा कुछ बेहतरीन कार्यों को संपन्न किया जा रहा है.
अब राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है. ट्रस्ट के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है.न्यासी अनिल मिश्रा ने बताया है कि, ‘हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर के निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी.’ ट्रस्ट की खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है.
सूत्रों के अनुसार, ट्रस्ट की योजना अभी और जमीन खरीदने की है. राम मंदिर परिसर के पास स्थित मंदिरों, मकानों और खाली मैदानों के मालिकों से इस संबंध में बातचीत जारी है. ट्रस्ट विस्तारित भव्य मंदिर परिसर का निर्माण 107 एकड़ में करना चाहता है और इसके लिए उसे अभी 14,30,195 वर्ग फुट जमीन और खरीदनी होगी. बता दें कि मुख्य मंदिर का निर्माण पांच एकड़ जमीन पर किया जाएगा और बाकी जमीन पर संग्रहालय और पुस्तकालय आदि जैसे केंद्र बनाए जाएंगे.
ये तो सबको पता है अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को हो चुका है. इसके साथ ही अब मंदिर निर्माण की गतिविधियाँ काफी तेज़ हो गईं हैं. दुनियां भर के रामभक्त अपने आराध्य के इस भव्य मंदिर की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.