भगवान राम की नगरी अयोध्या में बनेगी श्री राम यूनिवर्सिटी योगी सरकार का प्रस्ताव तैयार

भगवान श्रीराम की नगरी पूरी तरह बदल रही है. सदियों से इस धरती पर प्रभु राम के नाम कि ही अलख गूंजती रहती थी. और ये गूँज पूरी दुनिया के राम भक्तों को सुनाई भी देती रही, जिसके फलस्वरूप अब अयोध्या में काया पलट हो रहा है. इस प्रभु राम के शहर को राममय बनाया जा रहा है. एक तरफ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, तो दूसरी तरफ वहां विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी के अंतर्गत अब योगी सरकार ने एक और प्रस्ताव तैयार किया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब अयोध्या में भगवान राम विश्वविद्यालय बनाने की योजना बना रही है. प्रस्तावित विश्वविद्यालय में भगवान राम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों, विश्वासों और धार्मिक तथ्यों पर अध्ययन और शोध किया जाएगा. उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अनुसार, राज्य में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, एक आयुष यूनिवर्सिटी और एक लॉ यूनिवर्सिटी का गठन किया जाएगा. यूपी को उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा एक ठोस कार्य योजना की शुरुआत कर दी गई है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, उनका कहना है कि, इस विश्वविद्यालय द्वारा दुनिया के समक्ष भगवान राम के जीवन और सिद्धांतों को प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें हिंदू धर्म और संस्कृति पर अध्ययन भी शामिल होगा.

ImageSource

इस प्रस्तावित विश्वविद्यालय का निर्माण राज्य सरकार के सहयोग से निजी क्षेत्र द्वारा किए जाने की संभावना है. अयोध्या में संतों और साधुओं ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययन के माध्यम से युवा पीढ़ी को भगवान राम और हिंदू संस्कृति से परिचित कराया जाएगा.

महंत परमहंस ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखे हैं. इसके अलावा उत्तरप्रदेश के तीन प्रमुख शहरों जिनमें अलीगढ़, सहारनपुर और आजमगढ़ में तीन और विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे, जिस पर राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है.