अद्भुत तरीके से निभाई थी अभिनेता स्वप्निल जोशी ने भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की भूमिका

रामानंद सागर की रामायण को देखते-देखते पूरी एक पीढ़ी बदल गई है, लेकिन आज भी रामायण के अलग-अलग चरित्र लोगों के मन में जस के तस विद्यमान हैं। ऐसे ही एक चरित्र को निभाने वाले अभिनेता स्वप्निल जोशी हैं, जिन्होंने ‘उत्तर रामायण’ में भगवान राम के पुत्र कुश का चरित्र निभाया है। जब भी कोई दर्शक भगवान राम के पुत्र कुश की कल्पना करता है, स्वत: ही स्वप्निल की छवि उसके मन में उभर आती है।

ImageSource

केवल 9 वर्ष की आयु में ‘उत्तर रामायण’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरु करने वाले स्वप्निल के अभिनय से प्रभावित होकर रामानंद सागर ने उन्हें वर्ष 1993 में अपने एक और महत्वपूर्ण सीरियल ‘कृष्णा’ में भगवान कृष्ण का मुख्य चरित्र निभाने का मौका दिया। यह संयोग की ही बात है, कि कुछ वर्षों पूर्व तक जिस स्वप्निल को लोग कुश के रूप में स्वीकार कर चुके थे, वे अब भगवान श्रीकृष्ण के रूप में उनके मन में जगह बना चुके थे।

‘उत्तर रामायण’ और ‘कृष्णा’ जैसे धार्मिक सीरियल्स में मुख्य चरित्र निभाने के बाद किसी भी अभिनेता के लिए अभिनय की अन्य विधाओं में आगे बढ़ना इतना सरल नहीं होता है, वह भी तब जबकि उसने बहुत ही कम आयु में अपने करियर की शुरुआत की हो, लेकिन स्वप्निल ने यह भी कर दिखाया। उन्होंने इसके बाद कई लोकप्रिय हिन्दी व मराठी सीरियल्स और फिल्मों में काम करके बता दिया कि वे अभिनय की हर विधा में दक्ष हैं। स्वप्निल ने अब तक लगभग 40 टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदार निभाए हैं, जिनमें प्रमुख हैं, ‘अमानत’, ‘नन्हे जासूस’, ‘हद कर दी’, ‘गोलमाल है भई सब गोलमाल है’, ‘कॉमेडी सर्कस के कई अलग-अलग सीजन’ और ‘खतरा खतरा खतरा’ हैं।

ImageSource

इसी तरह स्वप्निल ने लगभग 20 से ज्यादा हिन्दी व मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए कलाकार की फिल्म गुलाम-ए-मुस्तफा से अपना फिल्मी सफर शुरु करने वाले स्वप्निल आखिरी बार 2019 में मराठी फिल्म ‘मोगरा फुलला’ में नजर आए थे। 2020 में उन्होंने वेब सीरीज ‘समांतर’ में भी काम किया है। अभिनय के साथ ही स्वप्निल जोशी ने रेडियो शो ‘द स्वप्निल जोशी शो’ भी होस्ट किया है और वे ‘विदर्भचे वाघ’ नामक रेसलिंग टीम के मालिक भी हैं।