इस मंदिर में स्वयं विराजमान हैं नागराज तक्षक, साल में खुलता है सिर्फ एक बार

भारत वर्ष मंदिरों का देश हैहर जगह अद्भुत और धार्मिक मान्यताओं वाले छोटे बड़े मंदिरों की अलग अलग महिमा है. कुछ तो शहर ही ऐसे हैंजिन्हें प्राचीन काल से मंदिरों का शहर कहा जाता है. जैसे वाराणसीअयोध्याप्रयागराज और हरिद्वार. इन्हीं में से एक शहर हैमध्यप्रदेश का उजैनजो भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंगों में एक महाकालेश्वर मंदिर के लिए जाना जाता है.

ImageSource

इसी महाकालेश्वर मंदिर के तीसरे तल पर स्थित है प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर. और इस मंदिर की एक बड़ी विशेषता ये है किसाल में ये सिर्फ एक ही दिन खुलता हैवो भी  आज यानी नागपंचमी के दिनजिसे श्रावण की शुक्लपंचमी भी कहा जाता है. कहा जाता है किइस मंदिर में स्वयं नागराज तक्षक विराजमान हैं.

इस मंदिर में 11 वीं शताब्दी में बनी हुई हुई एक अनोखी प्रतिमा हैजिसमें नागराज ने अपना अपना फन फैलाया हुआ हैऔर नागराज के ही आसन पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती विराजमान हैं. इस विशेष तरह की प्रतिमा के बारे में ये कहा जाता है किये नेपाल से लायी गई थीऔर इस तरह की दूसरी और कोई भी प्रतिमा दुनियां में और कहीं नहीं है.

इस मंदिर की और भी एक विशेषता हैइसमें सर्पशैया पर भगवान विष्णु की जगह भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं. इस प्राचीन मूर्ति में शिवजी की मूर्ति के साथ माता पार्वतीजी और गणेशजी भी विराजमान हैं.

केवल एक ही दिन में दो लाख से ज्यादा भक्त इस मंदिर के दर्शन करते हैं. जानकारी के अनुसार नागपंचमी के दिन रात के 12 बजे तक मंदिर में दर्शन के लिये पट खोलकर रखे जाते हैं. और उसके बाद एक साल के लिए इस मंदिर के द्वार फिर से बंद हो जाते हैं. ये परम्परा राजाओं के समय से शुरू हुई थीऔर आज तक उसी तरह बरकरार है. मान्यता है किनागपंचमी के दिन इस मंदिर में विराजे भगवान शिव शम्भू के दर्शन से मनोकामना पूर्ण हो जातीं हैं.

इस मंदिर में स्वयं विराजमान हैं नागराज तक्षक, साल में खुलता है सिर्फ एक बार